August 30, 2025

News India Group

Daily News Of India

मसूरी – आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने SDM को दिया ज्ञापन, सामान केंद्र तक पहुंचाने की मांग की।

मसूरी : आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देकर मांग की है कि विभाग द्वारा आंगनवाड़ी केंद्रों को दिए जाने वाला सामान मसूरी केन्द्र तक पहुंचाने की व्यवस्था की जाय।
मसूरी में कार्यरत आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने एसडीएम को ज्ञापन दिया जिसमें मांग की गई कि आंगनवाड़ी केंद्रो को दिए जाने वाला सामान मसूरी केंद्र तक पहुंचाने की व्यवस्था की जाय। ज्ञापन देने के बाद पत्रकारों को आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने बताया कि आंगनवाड़ी केंद्रों में आने वाला सामान लेने के लिए हर माह एक या दो बार देहरादून बुलाया जाता है जिस कारण उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बताया गया कि देहरादून से सामान लाने के लिए वाहन वालों को पांच सौ से दो हजार रूपये तक खर्च करना पड़ता हे जिसका विभाग भुगतान नहीं करता व यह भुगतान उन्हें स्वयं करना पडता है वहीं परेशानी अलग होती है। उन्होंने एसडीएम से मांग की है कि इस समस्या का समाधान किया जाय व विभाग को निर्देशित किया जाय कि आंगनवाड़ी केंद्रो का सामान मसूरी केंद्र तक विभाग स्वयं पहुंचाकर दे ताकि परेशानियों से बचा जा सके।

ज्ञापन देने वालों में आशा पुंडीर, मीना नेगी, दीपा, सरस्वती, देवेश्वरी, रेखा बिष्ट, अनीता, असमा प्रवीन, शाहीना परवीन, लक्ष्मी अग्रवाल, स्वाति सरियाल, रोशनी, आशा देवी, मीरा, सुनीता ममता, पदमावती, अनिता शर्मा, जयश्री बिष्ट, गीता कंडियाल, उर्मिला उपाध्याय, मंजू पुंडीर, चंचल भारद्वाज, प्रमिला भटट, शोभा, उर्मिला उनियाल, नीता, मीना भंडारी, नंदिनी, सुमित्रा, राजेश्वरी, लता जोशी आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *