July 31, 2025

News India Group

Daily News Of India

525.65लाख की साडा़ उपराडी़ चकरगांव मोटर मार्ग का हुआ लोकार्पण, विधायक केदार ने 44नई सड़को को बनाने का किया दावा।

अरविन्द थपलियाल

यमुनोत्री/उत्तरकाशी : प्रखडं नौगांव के बड़कोट तहसील के अंतर्गत 525.25लाख की सड़क का आज 5किमी की सड़क का लोकार्पण यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत ने किया, उपराडी़ साडा़ चकरगांव मोटर मार्ग प्रधान मंत्री सड़क योजना से बनाई गयी जिसका लोगों को आज लोकार्पित किया गया,विधायक केदार रावत ने बताया कि उनकी प्राथमिकता में सड़क, स्वास्थ्य, बिजली, रोजगार, आतें हैं जो विधायक के प्राथमिकता में आतें हैं, विधायक केदार रावत ने बताया कि उन्होने यमुनोत्री विधानसभा क्षेत्र सड़कों का जाल बिच्छाने का काम किया है,विधायक ने बताया कि उनके कार्यकाल में 44 नई सड़के हैं और 28सड़कों का डामरीकरण किया है विधायक ने बताया कि उनके रास्ते में सिर्फ मुलभुत विकास आता है।


विधायक केदार सिंह रावत उपराडी़ में एक कार्यक्रम में जाकर विकास करने की बात को अपनी प्राथमिकता बताई विधायक कहा कि वह गंगा घाटी और यमुना घाटी में विकास का जाल बिच्छा चुके हैं और दूसरे ओर विधायक ने राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं को गिनाया।
कार्यक्रम में प्रधान ग्राम उपराडी़ शान्ति बेलवाल,अधिशासी अभियंता प्रधानमंत्री सड़क योजना डीएस लिंगवाल , भागवत सेमवाल, मनमोहन चौहान, चंडि प्रसाद बिजल्वाण, प्रकाश अहवाल, बलवीर सिहं असवाल, सोवन सिहं राणा,शैलेद्रं राणा,धनवीर रावत, मनोज बंधानी,सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *