January 29, 2026

News India Group

Daily News Of India

कुलदीप राज साहनी स्मृति रक्तदान शिविर में 202 ने किया रक्तदान।

मसूरी : रोटरी क्लब मसूरी एवं आरएन भार्गव इंटर कालेज पुरातन छात्र एसोसिएशन के तत्वाधान एवं मंहत इंद्रेश अस्पताल के सहयोग से आयोजित कुलदीप राज साहनी स्मृति 11वां रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 202 लोगों ने रक्तदान किया।
राधाकृष्ण मंदिर सभागार में आयोजित कुलदीप राज साहनी स्मृति रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने प्रतिभाग कर रक्तदान किया। शिविर का उदघाटन आईटीबीपी अकादमी के निदेशक महानिरीक्षक पीएस डंगवाल, रोटरी अध्यक्ष पूर्व आईजी बीएसएफ मनोरंजन त्रिपाठी, उत्तराखंड होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप साहनी ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर बतौर मुख्यअतिथि पीएस डंगवाल ने कहा कि रक्तदान से बड़ा दान कोई नहीं है। एक व्यक्ति के रक्त देने से अगर किसी की एक की भी जान बचाई जा सकती है तो यह बड़ा ही पुण्य का कार्य है। उन्होंने रोटरी व आरएन भार्गव पुरातन छात्र एसोसिएशन का आभार व्यक्त किया  िकवह लगातार 11 वर्षों से रक्तदान शिविर लगा कर ऐसे जरूरतमंद लोगों की मदद कर उनकी जान बचाने का कार्य कर रहे हैं जिन्हें वह जानते भी नहीं होंगे। यह कार्य बड़ा ही महान व पुण्य का कार्य है। शिविर संयोजक संदीप साहनी ने कहाकि लगातार 11 वर्षों से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें इंद्रेश अस्पताल की टीम आकर रक्तदान में सहयोग करती है उनका विशेष धन्यवाद। उन्होंने कहाकि शिविर में आईटीबीपी के जवानों सहित शहर के बड़ी संख्या में महिलाओं व पुरूषों ने रक्तदान किया व लगातार पिछले कई वर्षो से रक्तदान कर किसी न किसी जरूरतमंद को जीवन दे रहे हैं ऐसे महान रक्तदाताओं का विशेष आभार। शिविर में 202 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।

इस मौके पर रोटरी अध्यक्ष पूर्व आईजी मनोरंजन त्रिपाठी, सचिव दीपक अग्रवाल, आरएन भार्गव पुरातन छात्र संघ के अध्यक्ष नरेंद्र साहनी, आईटीएम के निदेशक श्रीनिवासन कटि, उप निदेशक अनीता महेंद्रू, दीपक गुुप्ता, आरएन भार्गव इंटर कालेज के प्रधानाचार्य अनुज तायल, नितीश मोहन अग्रवाल, एमडीडीए के सहायक अभियंता अभिषेक भारद्वाज, शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता, व्यापार संघ अध्यक्ष रजत अग्रवाल, महासचिव जगजीत कुकरेजा, सदभावना अध्यक्ष सुनील पंवार, संदीप अग्रवाल, शैलेंद्र कर्णवाल, सुविज्ञ सब्बरवाल, रजत कपूर सहित बड़ी संख्या में अतिथि मौजूद रहे।

You may have missed