July 31, 2025

News India Group

Daily News Of India

शहीद बहादुर सिंह बोरा के नाम होगा 11 जीआरआरसी जुनियर हाईस्कूल का नाम – सैनिक कल्याण मंत्री जोशी

देहरादून : विलासपुर कांडली निवासी अमर शहीद बहादुर सिंह बोरा की 14वी पुण्यतिथि पर सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने उनकी प्रतिमा में पुष्पांजलि अर्पित की और श्रद्धा सुमन भेंट किए। उन्होंने कहा कि सैन्यधाम उत्तराखंड में वीरों के साथ को सदैव नमन करता रहेगा, ज्ञात हो कि शहीद बोरा को उनके शौर्य वीरता के लिए भारत सरकार ने मरणोपरांत अशोक चक्र से सम्मानित किया गया था। जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा क्षेत्र में तैनात हवलदार बहादुर सिंह बोरा ने मुठभेड़ में 9 आतंकवादियों को मार गिराया था किंतु इस दौरान लोहा लेते हुए उन्होंने अपने प्राण महाभारती की रक्षा में न्योछावर कर दिए।


कैबिनेट मंत्री जोशी ने बताया कि शहीद के नाम से देहरादून के विजय कॉलोनी के समीप द्वार का निर्माण किया गया है ताकि यह द्वार उनकी वीरता को संजोए रखने, उनको नमन करने के उद्देश्य से हम सब को उनकी याद के प्रति समर्पित रखें।
कैबिनेट मंत्री ने घोषणा की कि अमर शहीद बहादुर सिंह बोरा के नाम से 11 जीआरआरसी जुनियर हाईस्कूल बिलासपुर कांडली स्कूल का नाम रखा जाएगा और स्कूल के भवन निर्माण के लिए हंस फाउंडेशन के सहयोग से 45 लाख की लागत से भवन निर्माण का कार्य प्रारंभ किया जाएगा। मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं हंस फाउंडेशन के चेयरमैन माता मंगला स्वयं इस भवन की आधारशिला रखने के लिए मौके पर पहुंचेंगे।
इस अवसर पर शहीद की धर्मपत्नी शांति बोहरा, वंदना बिष्ट, टीडी भूटिया, शमशेर सिंह बिष्ट, राजेश भंडारी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *