मसूरी के जार्ज एवरेस्ट क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया।
देहरादून : इंडियन माउंटेनिरिंग फाउंडेश दिल्ली एवं ओएनजीसी के संयुक्त प्रयासों से मसूरी के ख्याति प्राप्त पर्यटक स्थल सर जार्ज एवरेस्ट हाउस क्षेत्र हाथीपांव में व्यापक स्तर पर सफाई अभियान चलाया गया। जिसके तहत आईएमएफ के स्वयं सेवियों एवं आईटीबीपी के जवानों ने पूरे क्षेत्र से प्लास्टिक सहित अन्य कचरा एकत्र किया। जिसे निस्तारण के लिए नगर पालिका परिषद मसूरी को दिया जायेगा।
जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आहवान पर प्लास्टिक फ्री इंडिया बनाने के लिए आईएमएफ एवं ओएनजीसी ने स्वच्छता ही सेवा स्लोगन के तहत सफाई अभियान चलाया। अभियान का नेतृत्व कर रहे इंडियन माउंटेनिरिंग के दिगंबर सिंह पंवार ने बताया कि स्वच्छता की सेवा के माध्यम से देहरादून से मसूरी के बीच सफाई अभियान चलाया जा रहा है। जिसका शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री आवास में आयोजित कार्यक्रम से किया। इसके लिए 11 स्थान चिन्हित किए गये हैं। जहां जाकर स्वयं सेवक कूडा एकत्र कर रहे हैं। अभी तक राजपुर, शिवमंदिर, भटटा फाल आदि में सफाई अभियान चलाने के बाद सर जार्ज एवरेस्ट हाउस हाथी पावं में सफाई अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें स्वयं सेवक शराब की बोतलें, प्लास्टिक की बोतले, चिप्स सहित अन्य खाद्यवस्तुओं के रैपर, प्लास्टिक के कैरीबैग सहित अन्य कचरा उठा रहे हैं जिसे एकत्र कर नगर पालिका परिषद मसूरी को निस्तारण के लिए दिया जायेगा। जार्ज एवरेस्ट क्षेत्र के कई बोरे कूड़ा एकत्र किया गया। सफाई अभियान में सहयोग कर रहे आईएमएफ के सिद्धार्थ कुड़ियाल ने बताया कि सर जार्ज एवरेस्ट क्षेत्र बहुत ही सुंदर प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है लेकिन यहाँ पर कूड़ा कचरा बहुत है। हर ओर शराब की बोतलें, व पानी की प्लाटिक की बोतलों के साथ रैपर आदि पडे़ है। ऐसे में इस खूबसूरत स्थान में कौन घूमने आयेगा। उन्होंने बताया कि वह यहां सफाई कर रहे है और जो प्र्यटक आ रहे हैं उनको जागरूक कर कह रहे हैं कि वह यहां आकर एन्जवाय करें लेकिन कचरा अपने साथ ले जायें व उचित स्थान पर डालें। इस अभियान के तहत मसूरी झड़ीपानी ट्रेक रूट, मासी फाल ट्रेक रूट, जार्ज एवरेट, कैम्पटीफाल, विनोग हिल, खटटापानी, राजपुर, क्लाउड एंड से भदराज, व पंतवाड़ी से नागटिब्बा तक अभियान चलाया जायेगा। इस मौके पर आईटीबीपी के जवानों ने भी आईएमएफ, के स्वयं सेवकों के साथ सफाई अभियान में भागीदारी की व बड़ी मात्रा में कूड़ा एकत्र किया। इस मौके पर देवराज पंवार, दीपक अरोड़ा, केशव सिंह पंवार, सहित कूड़ा बिनने वाले भी मौजूद रहे।