अवैध स्मैक के साथ दो गिरफतार।
1 min readउत्तरकाशी : पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी पंकज भट्ट द्वारा अपराध गोष्ठी में सभी थाना प्रभारियों को जनपद में नशीले पदार्थों की तस्करी व क्रय-विक्रय करने वालों पर नकेल कसने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए थे। जिसके क्रम में अनुज क्षेत्राधिकारी बड़कोट के पर्यवेक्षण व ’प्रभारी निरीक्षक बड़कोट’ के नेतृत्व में रविवार देर सायं को ’बड़कोट पुलिस’ द्वारा टीम गटित कर होटल प्रियंका लॉज बड़कोट के समीप नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों के प्रति सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। चैकिंग के दौरान एक ’मोटरसाइकिल एचआर 02 एएम-6048 हीरो होंडा स्पेलेंडर प्लस’ को रोक कर चैक किया गया तो मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति कुलदीप पुत्र बिरम सिंह निवासी ग्राम बैंगनी थाना चिलकाना जिला सहारनपुर उ0प्र0 उम्र 30 वर्ष के कब्जे से 20.25 ग्राम अवैध स्मैक व विशाल पुत्र प्रमोद कुमार शर्मा निवासी ग्राम हकीकत नगर थाना सदर जिला सहारनपुर उ0प्र0 उम्र0 32 वर्ष के कब्जे से 21.12 ग्राम अवैध स्मैक कुल 41.37 ग्राम बरामद कर दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना बड़कोट में उपरोक्त दोनों के विरुद्ध ’एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21/60 में अभियोग पंजीकृत’ किया गया। मोटरसाइकिल को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया गया। अभियुक्तगणों को आज न्यायालय पेश किया गया व उन्हें जेल भेज दिया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक बड़कोट डीएस कोहली,उप निरीक्षक रजनीश कुमार थाना बड़कोट,कांस्टेबल दिनेश बाबू,मनवीर भंडारी,पुष्पेंद्र सिह थे।