August 30, 2025

News India Group

Daily News Of India

यमुना मसूरी पंपिंग पेयजल योजना का सफल परीक्षण, पानी राधाभवन टैंक तक पहुचा।

1 min read

मसूरी : बहुप्रतीक्षित यमुना मसूरी पेयजल योजना का पानी मसूरी पहुंचाने का परीक्षण सफलता के साथ पूरा हो गया। जिससे मसूरी के नागरिकों में खुशी की लहर छा गयी। हालांकि अभी शहर को पानी देने में समय लगेगा लेकिन योजना का सफल परीक्षण होने से लोगों में शीघ्र पानी मिलने की उम्मीद जगी है। आने वाले समय में अब पर्यटन नगरी मसूरी में पानी की किल्लत से निजात मिल जाएगी। मसूरी पानी पहुचने पर व्यापार संघ ने आतिशबाजी, मिष्ठान वितरण व ढोल बजा कर खुशी जताई।
उत्तराखंड पेयजल निगम द्वारा इस परियोजना का सफल परीक्षण किया गया और यमुना से पानी की सप्लाई शुरू हो गई। इसके पश्चात विभाग द्वारा तकनीकी जांच के बाद सुचारू रूप से इस योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। 144 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित इस परियोजना का लाभ मसूरी वासियों को 2052 तक मिलेगा इस दौरान मसूरी में कहीं भी पानी की किल्लत नहीं होगी। इस योजना के सफल परीक्षण के बाद अधिकारियों में खासा उत्साह देखा गया। योजना का कार्य 2020 में शुरू हुआ था और तय समय में मई 2023 में पानी राधा भवन टैंक में पहुचा दिया गया है। मालूम हो कि पर्यटन सीजन शुरू होते ही मसूरी में पानी की किल्लत शुरू हो जाती थी और टैंकरों के द्वारा पानी की सप्लाई की जाती थी जिस कारण व्यवस्थाएं चरमरा जाती थी और लोगों को पानी के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। इस योजना के बाद जहां एक और होटल व्यवसायियों ने राहत की सांस ली है वहीं आम लोगों में भी इस योजना को लेकर खुशी का माहौल है इस योजना को लागू करने में क्षेत्रीय विधायक और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का महत्वपूर्ण योगदान है समय-समय पर उनके द्वारा इस कार्य का निरीक्षण किया गया और अधिकारियों को शीघ्र इस योजना को पूरा करने के दिशा निर्देश दिए गये। इस बारे में जानकारी देते हुए जीएम प्रोजेक्ट मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि यह योजना पूर्ण हो चुकी है और कुछ तकनीकी परीक्षणों के बाद 22 मई से मसूरी वासियों को इसका लाभ मिल जाएगा यह योजना मसूरी क्षेत्र के साथ ही कोल्हूखेत तक पानी की सप्लाई करेगी और उसके पश्चात यह योजना उत्तराखंड जल संस्थान को हस्तांतरित कर दी जाएगी उन्होंने कहा कि पानी की सप्लाई के परीक्षण के बाद कहीं पर भी लीकेज की सूचना नहीं मिली है और यह योजना पूरी तरह से सफल रही है उन्होंने बताया कि यह योजना मसूरी के विकास में मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने स्पष्ठ किया कि इस योजना का लाभ मसूरी नगर पालिका क्षेत्र के लोगों को मिलेगा इस योजना से देहरादून को कोई पानी नहीं दिया जायेगा। इस संबंध में व्यापार संघ के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहाकि इस योजना से मसूरी वासियों को आगामी तीस साल तक पानी की कोई कमी नहीं होगी, जो होटल व होमस्टे पानी टैंकरों से मंगाते अब उन्हें पानी नहीं मंगाना पडे़गा, सीवर लाइन के लिए भी पर्याप्त पानी उपलब्ध होगा। उन्होंने यह भी कहाकि यह योजना मसूरी के लिए है इससे मसूरी से बाहर पानी नहीं जाने दिया जायेगा, अगर ऐसा हुआ व मसूरी के समीपवर्ती क्षेत्र कुठालगेट व वहां बने अपार्टमेंट को दिया जायेगा तो मसूरी को इसका लाभ नहीं मिल पायेगा व समस्या वहीं रह जायेगी। अगर ऐसा हुआ तो इसका विरोध किया जायेगा।

 

(नोट – उक्त खबर वरिष्ठ पत्रकार श्री बिजेन्द्र पुंडीर जी द्वारा दी गयी है, जिसके लिए NEWS INDIA GROUP उनका आभारी है।)