प्रतिकर को लेकर उप जिलाधिकारी से मिले ग्रामीण, सिमलसारी गैर मोटर पर निर्माण कार्य रोका था ग्रामीणों ने।

अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : तहसील बड़कोट के अंतर्गत सिमलसारी गैर मोटर मार्ग को लेकर ग्रामीणों को भारी आक्रोश है। आक्रोश प्रतिकर को लेकर के मोटर मार्ग को बने दो साल हो गये लेकिन ग्रामीणों को अभितक प्रतिकर नहीं मिला है जिसके चलते ग्रामीणों ने पीएमजेएसवाई का निर्माण रोक दिया और मोटर मार्ग पर यातायात बंद कर दिया।
बतादें कि सिमलसारी गैर मोटर मार्ग पीएमजेएसवाई का है और कार्य दायी संस्था ब्रिडकुल को बनाया गया है। अब विभाग की तरफ से लंबे समय से प्रतिकर नहीं दिये जाने पर ग्राम दारसौं,हिमरोल,थोंलिकि,कफनौल , गैर के कास्तकार आक्रोश में हैं। ग्रामीणों ने जब निर्माण कार्य रोक दिया तो संबंधित विभाग सहित व ग्रामीणों को उप जिलाधिकारी शालिनी नेगी अपने कार्यालय में संयुक्त बैठक बुलाकर विभाग को तत्काल प्रतिकर देने के लिये निर्देशित किया।
उप जिलाधिकारी कार्यालय पंहुचे ग्रामीणों में सामाजिक कार्यकर्ता पृतिराम नौटियाल, पूर्व प्रधान ठोलिंका मालचंद राणा, पूर्व प्रधान रामचंद्र थपलियाल,नैन सिहं राणा,शिव प्रसाद सहित तमाम ग्रामीणों व संबंधित विभाग ने उप जिलाधिकारी के सामने अपनी समस्या ब्योरा दिया।