उत्तरकाशी – जिला पंचायत बोर्ड की बैठक संपन्न, 39 करोड़ से अधिक वजट सीकृत।
1 min readअरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : जिला पंचायत उत्तरकाशी की बोर्ड बैठक संपन्न हो गई। शुक्रवार को जिला पंचायत सभागार में आयोजित बैठक में कुछ सदस्यों ने अपनी पेमेंट को लेकर छुट पुट नौकझोक की बाद में जिला पंचायत के सदस्यों चालीस करोड़ का बजट पास हो गया। जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने बताया कि जिला पंचायत बोर्ड बैठक में विभिन्न विकास योजना के लिए वर्ष 2022-2023 के लिए 39 करोड़ 10 लाख 25 हजार की धनराशि स्वीकृत की गई है।
बैठक में जिला पंचायत सदस्य प्रदीप कैंतूरा, मनोज मिनान, मनीष राणा, श्रीमती लक्ष्मी , पुनम थपलियाल, शशि कुमाई, मधु भटवान, आनंद राणा, पवन रावत, चंदन सिंह, रविंद्र देवी, कुसुम आदि जिला पंचायत सदस्य सहित ,जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी संजय खंडूडी मौजूद रहे हैं।