January 15, 2025

News India Group

Daily News Of India

तिरंगा यात्रा एक जनआंदोलन का रुप ले चुका है –नेहा जोशी

1 min read

मसूरी । पहाड़ो की रानी मसूरी में स्कूली छात्र-छात्राओं, भाजपाइयों, नगर पालिका कर्मियों सहित विभिन्न संगठनों ने तिरंगा यात्रा निकाली और भारत माता जिंदाबाद के नारे लगाए,यात्रा में बड़ी संख्या में युवाओं ने भी बढ चढकर शिरकत की ।

शहर के भगत सिंह चौक से लेकर मालरोड़ होते हुए तिरंगा यात्रा गांधी चौक तक पहुंची , यात्रा को भाजयुमो की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी भी शामिल रही, तिरंगा यात्रा में स्कूली छात्रों, युवा संगठनों, भाजपा कार्यक्रताओं सहित कई संगठनों से जुड़े लोगों ने शिरकत की। तिरंगा यात्रा के दौरान भारत माता के नारों से पहाड़ो की रानी मसूरी गुंज उठी , मालरोड़ तिरंगे झड़े के रंग में रंग गई ।
इस मौके भाजयुमो राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी ने कहा कि लगातार तीसरे साल भी तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है , तिरंगा यात्रा एक जनाआंदोलन का रुप ले चुका है , कहा हर घर तिरंगा अभियान के तहत लोगों को घर में तिरंगा लगाने के लिए जागरुक किया जा रहा है , कहा मसूरी में महिलाएं, युवा, बुजुर्ग, स्कूली छात्रों सहित विभिन्न संगठनों का तिरंगा यात्रा को समर्थन मिल रहा है। तिरंगा यात्रा प्रभारी मोहन पेटवाल ने कहा कि भाजपा मसूरी मंडल, युवा मोर्चा के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गई , इसमें बड़ी संख्या में विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने शिरकत की , कहा कहा सभी लोग अपने घरों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में तिरंगा जरुर लगाए, कहा हर घर तिरंगा-हर दिल तिरंगा के जज्बे के तहत लोग यात्रा में पहुंचे है।
नगर पालिका अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी ने बताया कि शासन के निर्देश के क्रम में तिरंगा यात्रा निकाली गई है जिसमें युवा संगठनों, छात्रों, व्यापारियों, होटल एसोसिएशन, टैक्सी यूनियन ,भाजपा कार्यक्रताओं ने बढ चढकर शिरकत की है , बताया लाइब्रेरी में नगर पालिका द्वारा एक हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जिसमें सभी बड़ी संख्या में लोगों ने जय हिंद या हर घर तिरंगा लिखकर अपने हस्ताक्षर किए है। भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री के आह्ववान पर तिरंगा यात्रा निकाली गई , इसमें भाजपा कार्यक्रताओं के साथ ही सभी संगठनों से जुड़े लोगों ने प्रतिभाग किया , कहा तिरंगा यात्रा को लेकर सभी लोगों में उत्साह का माहौल दिखाई दे रहा है। इस अवसर पर पालिका ईओ राजेश नैथानी, मसूरी प्रभारी रतन सिंह चौहान, मंडल अध्यक्ष राकेश रावत , तिरंगा यात्रा प्रभारी मोहन पेटवाल, पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल, मंडल उपाध्यक्ष अरविंद सेमवाल, मीरा कैंतुरा सकलानी, रजत अग्रवाल, सतीश ढौंढियाल, अमित भट्ट, रविन्द्र रावत, सुमित भंडारी , अभिलाष, वीरेद्र बिष्ट, अनिता सक्सेना, राजेश सजवाण, मनीष कुकसाल, आर्यन देव उनियाल, प्रगति रावत, अवतार कुकरेजा,धर्मपाल सिंह पंवार, आशुतोष कोठारी, गजेंद्र सिंह आशीष जोशी ,अनिल सिंह, अमित पंवार, मीरा सुरियाल, अनिता धनाई, रमेश खंडूरी, दर्शनी सेमवाल, मोहन शाही, जोगेंद्र कुकरेजा सहित अन्य लोग मौजुद रहे।