बौख टिब्बा में होगा अखडं मानस पाठ।

अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : यमुना घाटी के बौख टिब्बा के राडी़ क्षेत्र में दशहरे के एकदशी मौके पर एक दिवसीय अखडंं मानस पाठ का आयोजन किया जायेगा, समाजसेवी आजाद डिमरी ने बताया कि यह कार्यक्रम एक दिवसीय होगा और अखडं रामायण का पाठ किया जायेगा अनुष्ठान के अवसर पर सभी श्रदालुओं को आंमत्रित किया गया है, बाबा बौख नाग टिब्बा पर यह एक दिवसीय अनुष्ठान 16अक्टूवर को होगा और 24घंटे तक यह अनुष्ठान चलेगा।
बौख नाग टिब्बा पर इस कार्यक्रम के आयोजन के लिये ग्राम पंचायत कफनौल चंद्रशेखर पंवार, ग्राम साडा़ प्रधान प्रेमलाल, ग्राम उपराडी़ प्रधान, शान्ति बेलवाल, कैलाश बधानी, जिला भेसज संघ अध्यक्ष अतोल रावत,विनोद रावत आशीष राणा, अंजू राणा अजित राणा सहित दर्जनों लोग अपना योगदान दे रहे हैं।