राज्य आंदोलनकारीयों ने दिया मुख्यमंत्री को ब्रहमखाल आने का न्योता।
अरविन्द थपलियाल
ब्रहमखाल/ उत्तरकाशी : जनपद उत्तरकाशी के ब्रहमखाल में आज चिन्हित राज्य आंदोलनकारीयों की एक बैठक हुई।
बैठक में आंदोलनकारीयों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ब्रहमखाल बुलाने की बात उठाई।
राज्य आंदोलनकारीयों ने बताया कि सरकार ने आंदोलनकारीयों की पेन्शन में बढोतरी की है जिसके लिये आंदोलनकारीयों ने राज्य आंदोलनकारी और भाजपा नेता लक्ष्मण भंडारी और मीरा भंडारी का भी आभार व्यक्त किया।
बैठक में आंदोलनकारी चंदन सिहं विष्ट, बलवीर राणा, बृजमोहन रावत, ऊतम पंवार, भुपेद्र रावत, मदन रावत, अतोल रावत, विशिला भंडारी, सुमन भट्ट, किशन नेगी, बलवीर कुमाई, मानवेंद्र रावत सहीत दर्जनों चिन्हित आंदोलनकारी मौजूद रहे।