नौगांव में रूद्रा स्वायत सहकारिता समूह ने मनाया नागरिक अभिनंदन सम्मान समारोह।

अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : विकासखडं नौगांव के देवलसारी गांव में रूद्रा एग्रो स्वायत समूह ने नागरिक अभिनंदन समारोह का आयोजन हुआ। आयोजन में मुफ्त स्वास्थ्य शिविर लगाया गया इसके अलावा समूहं ने कृषि बागवानी सहित तमाम लोगों को सम्मानित किया । बतादें रूद्रा एग्रो स्वायत समूहं के संस्थापक नरेश नौटियाल वह लता नौटियाल ने इस कार्यक्रम में क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता पत्रकार भी मौजूद रहे। नागरिक सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष शशी मोहन राणा सहित भाजपा नेता सत्येद्रं राणा, सभासद विजयपाल रावत सहित दर्जनों गणमान्य मौजूद रहे। कार्यक्रम में लगे शिविर में सेकडो़ लोगों ने स्वास्थ्य की जांच करवाई ओर दूसरी ओर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की झलक भी देखने को मिली।
सम्मान समारोह कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष शशी मोहन राणा, सभासद विजयपाल रावत, भाजपा नेता सत्येद्रं राणा, पवन नौटियाल, प्रेम पंचोली, विजयपाल रावत, अनिता परमार, नीरज उत्तराखडीं, सहित सेकडो़ गणमान्य मौजूद रहे।