कांग्रेस की नीति मन की बात थोपने की नहीं बल्कि सुनने की है।

मसूरी : युवा कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता आरूषि सुंदरियाल ने बताया कि भारतीय युवा कांग्रेस के तत्वाधान में यंग इंडिया के बोल नाम से राष्ट्रीय स्तर की भाषण प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। जिसके तहत जिला स्तर पर 17 अक्टूबर को देहरादून में जिला स्तर की प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी व उसमें से पांच का चयन राज्य व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए किया जायेगा।
पत्रकारों से बातचीत में युवा कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता आरूषि सुंदरियाल ने कहा कि कांग्रेस की नीति में मन की बात थोपी नहीं जाती बल्कि मन की बात सुनी जाती है उसी के तहत बताया कि इस प्रतियोगिता कराने का उददेश्य युवाओं की प्रतिभा को देश के स्तर पर ले जाने के साथ ही उन्हें देश में चल रहे समसामयिक घटनाओं के प्रति जागरूक करना है।
आरूषि सुंदरियाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले युवाओं को कमर तोड़ मंहगाई, कोरोना कुप्रबंधन, बेरोजगारी, और लोकतंत्र की हत्या जैसे मुददों पर अपनी अभिव्यक्ति देनी होगी। इस प्रतियोगिता में पहले 17 अक्टूबर को जिला स्तर पर देहरादून प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित किया जायेगा व इसी तरह पूरे प्रदेश के हर जिले में आयोजित की जायेगी व इसमें सफल होने वाले पांच प्रतिभागियों का चयन राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता के लिए किया जायेगा। यह प्रतियोगिता पूरे देश में आयोजित की जा रही है तथा आगामी दो माह में राष्ट्रीय स्तर पर इसका फाइनल मुकाबला आयोजित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं व प्रतियोगिता को लेकर युवाओं में उत्साह दिख रहा है।