विधानसभा अध्यक्ष ने झंडेजी के आरोहण पर प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि की कामना की।
1 min readदेहरादून : प्रेम, सद्भावना और आस्था के प्रतीक श्री झंडेजी के आज हुए भव्य आरोहण पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द अग्रवाल ने सभी संगतों एवं श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दी है।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि कोरोना संक्रमण के चलते इस बाद श्री दरबार साहिब और श्री झंडेजी मेला प्रबंधन कमेटी ने मेला दो दिन तक ही सीमित रखना तय किया है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के इस चुनौतीपूर्ण दौर में पूरी सतर्कता, आस्था और जज्बे के साथ इस धार्मिक मेले का सफल आयोजन होगा। विधानसभा अध्यक्ष ने झंडेजी के आरोहण पर प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि की कामना की है।