पुरोला नगर पंचायत में विकास कार्यों के निरस्तीकरण को लेकर नगर पंचायत की जनता में अक्रोस।
अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : उत्तराखंड शासन की तरफ से नगर पंचायत पुरोला के अंतर्गत रास्ता चौडी़करण एवं पार्किगं समेत दर्जनों निर्माणाधीन कार्यों को निरस्त कर दिया गया है, विकास कार्यों के निरस्तीकरण को लेकर नगर पंचायत के जन मानस में भारी अक्रोश है और जुलुश निकालकर कर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को लिखे ज्ञापन में स्थानीय नागरिकों जनप्रतिनीधियों ने मांग की कि नव सृजित पुरोला नगर पंचायत कुमोला खडड, कमल नदी, छाडा़ खड्ड, सहित तमाम नदीयों की विषम भौगोलिक क्षेत्रों से घिरा हुआ है और जगह जगह भूमी कटाव और रास्ते व गलियां क्षतिग्रस्त होने से आमजन परेशान हैं। बतादें की यह योजनाएं मुख्यमंत्री की घोषणा के अंतर्गत स्वीकृत थी, नगर पंचायत के वार्ड संख्या एक से सात तक गली मोहलों, पैदल रास्तों का चौडी़करण के साथ साथ तहसील रोड़ टैक्सी स्टैड़ का कार्य जारी है। वहीं नगर पंचायत भवन व अतिथि गृह भवन का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है और शासन से भी नगर पंचायत के लिये एक हेलीपैड स्वीकृत है। मुख्यमंत्री से मांग की गयी है कि नगर पंचायत में शासन स्तर से हुये विकास कार्यों का निरस्तीकरण वापस लिया जाये।