July 24, 2025

News India Group

Daily News Of India

खाटल के लोग करेंगे विधानसभा चुनाव का बहिष्कार, सड़क के खस्ताहाल को लेकर परेशान हैं ग्रामीण।

1 min read

अरविन्द थपलियाल

उत्तरकाशी : प्रखडं नौगांव के क्षेत्र पंचायत चौपड़ा के 8 गाँव के लोग काफी लंबे समय से मांग कर रहे हैं कुंवा कपनौल मुख्य सड़क मार्ग से जुड़ी गढ़ अंबेडकर कच्ची रोड़ का चौड़ीकरण एवं डामरीकरण कर इसे पक्की रोड़ मैं तब्दील किया जाय,लेकिन विभागीय स्तर पर पहल के बावजूद कोई कार्यवाही ना होने से परेशान लोगों ने विधानसभा चुनाव में मतदान ना करने का फैसला लिया है।

बतादें कि खाटल पट्टी के लगभग 4000 ग्रामीणों का कहना है कि पृथक उत्तराखंड राज्य बनने के बाद सरकार चाहे कांग्रेस कि रही हो या बीजेपी कि लेकिन शासन-प्रशासन की तरफ से हमें सिर्फ आश्वासन ही मिला है और धरातल पर अभी तक कुछ भी काम नहीं हो पाया।इस बावत क्षेत्र के लोग अनेक बार जन-प्रतिनिधियों और शासन- प्रशासन से क्षेत्र की इस मूल समस्या के बारे में अवगत करा चुके हैं । यह मोटर मार्ग मात्र 5 किलोमीटर लंबा है और बताते चले कि यह 32 वर्ष पूर्व मायावती सरकार के शासनकाल में बना था।

खाटल पट्टी के ग्राम पंचायत चोपड़ा देवल ,गढ़ , कसलाना ,न्यूडी,छिलोरा मप्पा एवं चरणाचक आदि ग्राम पंचायतों के द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि अगर उत्तराखंड शासन- प्रशासन हमें इस रोड़ को पक्की रोड़ मैं तब्दील करने के सम्बन्ध मे यदि कोई लिखित आश्वासन /आदेश नहीं देता है, तो इस बार खाटल पट्टी के लगभग 2000 मतदाताओं द्वारा विधानसभा चुनाव 2022 का बिवश होकर बहिष्कार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *