शिफन कोर्ट के बेघरों का धरना अधिशासी अधिकारी से वार्ता के बाद समाप्त।

मूसरी : नगर पालिका में शिफन कोर्ट आवासहीन एवं अनुसूचित जाति संघर्ष समिति का धरना दूसरे दिन जारी रहा। लेकिन इस बीच नगर पालिका अधिशासी अधिकारी आशुतोष सती ने उन्हें वार्ता के लिए बुलाया व संतोष जनक आश्वासन के बाद धरना समाप्त कर दिया गया।
नगर पालिका की सभासद गीता कुमाई ने बताया कि धरने के दूसरे दिन पालिका अधिशासी अधिकारी ने वार्ता के लिए बुलाया जिसमें तय किया गया कि नगर पालिका शीघ्र एक विशेष बैठक बुलाकर शिफन कोर्ट के बेघरों को जमीन दी जायेगी। बैठक में ईओ आशुतोष सती ने समिति के सदस्यों को बताया कि शीघ्र ही पालिका की एक टीम शहर के विभिन्न क्षेत्रों में स्थान चयनित करेगी व स्थान चयन करने के बाद प्रस्ताव बोर्ड में लाया जायेगा व बोर्ड से हर बेघर को पचास पचास गज भूमि आवास बनाने के लिए आवंटित की जायेगी। इसके बाद धरना समाप्त कर दिया।
अधिशासी अधिकारी से वार्ता में समिति के अध्यक्ष संजय टम्टा, सचिव राजेंद्र सेमवाल, पालिका सभासद गीता कुमाई, प्रताप पँवार, दर्शन रावत, कुलदीप रौंछैला, नंदलाल, मनीषा खरोला, राज्य आन्दोलनकारी कमल भण्डारी, बिल्लू बाल्मीकि, संपत लाल आदि मौजूद रहे।