अध्यक्ष जिला पंचायत को हाई कोर्ट ने दी राहत, बने रहेगें अध्यक्ष जिला पंचायत पद पर।
1 min read
अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : उत्तराखंड हाई कोर्ट ने जिला पंचायत अध्यक्ष उत्तरकाशी दीपक बिजल्वाण को अध्यक्ष पद से हटाए जाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर दायर याचिका पर सुनवाई की। मामले को सुनने के बाद कार्यवाहक मुख्य न्यायधीश सजंय कुमार मिश्रा की एकलपीठ ने सरकार के बर्खास्तगी के आदेश पर रोक लगाते हुए उन्हें बहाल कर दिया है। साथ मे कोर्ट ने यह भी कहा है कि इस मामले में एसआईटी की गुरूवार को मामले की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई।
मामले के अनुसार अध्यक्ष द्वारा याचिका दायर कर कहा गया है कि कुछ सदस्यों द्वारा उनके खिलाफ मुख्य मंत्री को एक पत्र भेजकर शिकायत की गई थी कि उनके द्वारा सरकारी धन का अनिमियत्ताए की गई है। जिस पर मुख्यमंत्री द्वारा इस प्रकरण की जांच हेतु सचिव पंचायती राज को आदेश दिए थे। सचिव पंचायती राज राज ने इसकी जांच जिलाधिकारी उत्तरकाशी से कराई थी बाद में सरकार ने इस मामले की जाँच गढ़वाल कमिश्नर से करवाई थी जिस पर कमिश्नर ने जिला पंचायत अध्यक्ष पर क्लीन चिट 21 जून 2021 को दे दिया था। सरकार ने पंचायती राज एक्ट की धारा 138(1)(घ)(iv) के तहत अध्यक्ष को कारण बताओ नोटिस जारी किया। 1 अकटुबर 2021 को अध्यक्ष ने इसका जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने कोई वित्तीय अनियमितता नही की है। यह शिकायत उनके खिलाफ राजनैतिक दुर्भावना से की गई है । शिकायत को आधार मानकर सरकार ने उन्हें 7 जनवरी 2022 को जिला पंचायत अध्यक्ष के पद से हटा दिया गया जिस पर रोक लगाई जाए और उन्हें बहाल किया जाय क्योंकि वे जनप्रतिनिधी है उन्हें सेवा के लिए जनता ने चुना है।
।।।। चुनाव सरगर्मी के बीच दीपक को मिली बड़ी जीत।।
एक तरफ जहां विरोधियों को करारा झटका लगा है वही विधानसभा चुनावी रंग में माहौल पूरी तरीके से गर्म हो चुका है। वहीं, दूसरी तरफ उत्तरकाशी जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण को हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। दीपक कांग्रेस में शामिल हो गए थे। दीपक कांग्रेस में शामिल होने के बाद चुनावी मैदान में हैं।
कांग्रेस ने अब दीपक को यमुनोत्री से मैदान में उतारा है। दीपक के कांग्रेस में शामिल होने बाद उनको पद से हटा दिया गया था। सरकार ने सात जनवरी को वित्तीय गड़बड़ियों के आरोप में दीपक को हटाने के आदेश जारी किए थे, लेकिन अब दीपक को बड़ी राहत मिली है। हलांकि, इस मामले में एसआईटी की जांच जारी रहेगी।
।।हाई कोर्ट के फैसले के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष ने न्यायालय जताया आभार।।
गुरुवार को जिला पंचायत अध्यक्ष एवं यमुनोत्री विधानसभा से कांग्रेसी प्रत्याशी दीपक बिजल्वाण के लिये राहत भर खबर लेकर आया है। उन्होंने कहा है कि यदि न्यायालय नहीं होता तो बीजेपी सरकार ने भारतीय संविधान का गला घोट दिया था कभी मुख्यमंत्रियों को बर्खास्त कर देते हैं तो कभी जिला पंचायत अध्यक्षों को यह सरकार चुने हुए जन प्रतिनिधियों को अपना कर्मचारी समझकर निलंबित कर देती। इसलिए मैं धन्यवाद देता हूं माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल का जिन्होंने संविधान की रक्षा की है। उन्होंनेेेेे इस जीत को उत्तरकाशी की जीत बताई हैै।।