मसूरी – क्रिसमस ट्री लाइटिंग के साथ त्योहारी सीजन की शुरूआत की।

मसूरी : शहर के ऐतिहासिक होटल द वैलकम होटल सवाय में क्रिसमस व नये साल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। इसकी शुरूआत लेखक गणेश शैली ने होटल में आये मेहमानों व अतिथियों के समक्ष क्रिसमस ट्री में लाइटिंग करके किया।
इस मौके पर गणेश शैली ने सभी को क्र्रिसमस व नये साल की बधाई देते हुए कहा कि यह खुशियों का पर्व है जिसमें शांति व प्रेम का संदेश दिया जाता है। इस मौके पर द वेलकम होटल के महाप्रबंधक में गौतम वल्ली ने कहा कि द वैलकम होटल के समृद्ध इतिहास को संजोते हुए क्रिसमस ट्री को देश के विभिन्न हिस्सों के मेहमानों और गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में मुख्य अतिथि ने रोशन किया। उन्होंने सभी को बधाई देते हुए कहा कि इससे त्योहारों के मौसम की शुरुआत हो गई है और हमारे पास नए साल 2022 का स्वागत करने के लिए आने वाले पर्यटकों के लिए पूरे सुरक्षा के इंतजाम किए गये हैं ताकि किसी को परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि मेहमानों की सुरक्षा का पूरा ध्यान प्रतिबद्धता के साथ रखा जायेगा।