Election 2022 – दावेदारों की बढ़ी मुश्किलें, टिकटों को लेकर मचा घमासान।

अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : उत्तराखंड राज्य में विधानसभा के तारिखों का ऐलान हो चुका है और राष्ट्रीय पार्टीयों के अंदर टिकट बंटवारे को लेकर असमंजस कि स्थिति पैदा हो गयी है। जनपद उत्तकाशी की यमुनोत्री विधानसभा की सीट पर सबसे ज्यादा तनातनी है जी हां जहां कांग्रेस की ओर से संजय डोभाल और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने दावेदारी कर दिल्ली पंहुचे हुये हैं और दोनो नेताओं ने अलग अलग खेमें को पकड़ कर अब टिकट कटने का डर सता रहा है तो दूसरी ओर यमुनोत्री में भाजपा के पास सबसे अधिक दावेदार हैं एक तरफ विधायक केदार रावत और दूसरी ओर भाजपा प्रदेश मिडिया प्रभारी मनवीर चौहान, जगवीर भंडारी, रामसुदंर नौटियाल, लक्ष्मण सिहं भंडारी सहित भाजपा के बडे़ नाम भाजपा के पैनल में हैं अब यह तय तो हाईकमान करेगा कि टिकट मिलेगा किसे लेकिन नेता खासे परेशान हैं और जिस नेता के हाथ टिकट नहीं लगता आखिर वह पार्टी की सेवा करेगा या नहीं यह बडा़ सवाल है?
जनपद की पुरोला विधानसभा में भी कांग्रेस का टिकट खेमेबाजी में फंसा हुआ है हांलाकि पैनल में दुर्गेश लाल, पूर्व विधायक मालचंद के अलावा प्यारे लाल हिमानी का नाम है लेकिन चर्चाओं में दो नाम है मालचंद और दुर्गेश लाल, वहीं भाजपा की बात करें तो पुरोला विधानसभा में पूर्व विधायक राजकुमार के अलावा पूव विधायक राजेश जुंवाठा व अमीरचंद शाह का भी नाम है अब देखना यह होगा कि पार्टी किस नेता पर भरोसा जताती है समय के गर्त में है।
अब गंगोत्री विधानसभा की बात करे तो वहां कांग्रेस के पूर्व विधायक सजवाण और आम आदमी पार्टी के पूर्व कर्नल अजय कोठियाल जन संपर्क पर लगे हुये हैं और भाजपा अभी मौन है जहां दावेदारों की सूची सबसे लंबी है।
जनपद में विधानसभा चुनाव को लेकर लोगों में खूब चर्चाओं का बाजार गर्म है लेकिन नजरे टिकट बंटवारे पर अटकी हैं बतादें कि दावेदारों की अधिक संख्या सबसे अधिक नुकसान भाजपा को पंहुचायेगी यहां अधिकतर बगावत करेंगे और कुछ भीतरघात अब स्थिति स्पष्ट तो टिकट बंटवारे से होगी।