नेपाली मुल निवासीयों के साथ बड़कोट में मनाया तीज उत्सव।
अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : नगर पालिका बड़कोट के अंतर्गत राणा लाज में तीज त्योहार उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम नगर पालिका परिषद बड़कोट मे मनाया गया जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित वक्ताओं का संबोधन मे तीज त्योहार की सभी को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि नगर पालिका बड़कोट अध्यक्षा अनुपमा रावत, पूर्व पालिका अध्यक्ष अतोल रावत, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्षा जशोदा राणा, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्षा कृष्णा राणा, बड़कोट व्यापार मंडल अध्यक्ष राजाराम जगुडी़, जिला सहकारी बैंक डायेरेक्टर सरत चौहान, पूर्व जेष्ठ प्रमुख प्रकाश असवाल, प्रविण रावत, सुरवीर सिहं, केदार सिहं, कार्यक्रम संयोजक दिनेश राणा सहित दर्जनों गणमान्य मौजूद रहे।