मसूरी की सुषमा को उत्तम किस्म की सब्जियों और स्वयं से तैयार किए गए फूलोंं और पौधों के लिए मंत्री जोशी द्वारा किया गया सम्मानित।
मसूरी : सेवा पखवाङा के तहत महिला बागवानों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने प्रशस्ति पत्र और ट्राँफी देकर सम्मानित किया,मसूरी की सुषमा रावत को पाँलीहाउस में उगाई गई उत्तम किस्म की सब्जियों और स्वयं से तैयार किए गए फूलोंं और पौधों के लिए सम्मानित किया गया।
मसूरी की सामाजिक कार्यक्रता सुषमा रावत ने पाँलीहाउस में कई तरह की उत्तम किस्म की सब्जियां पैदा की।साथ ही कई तरह के फूलों को भी तैयार किया जिसके लिए उनको कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने उनको स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सामाजिक कार्यक्रता सुषमा रावत ने बताया कि अपने फूलों के शौक को उन्होने अपनी आय का जरिया बनाया है जिससे उनकी अच्छी आय भी प्राप्त हो रही,कहा इस काम को आगे बङे स्तर पर बढाने का प्रयास किया जा रहा। जिससे स्थानीय महिलाओं को घर बैठे ही रोजगार मिल सके। उन्होने बताया कि स्वरोजगार के तहत बुरांश का जूस,अचार बनाने सहित अन्य कार्य भी लघु कुटीर उद्योग को भी बढावा देने की कार्ययोजना तैयार कर ली है। उन्होने बताया कि पर्यटन सीजन में मसूरी आने वाले पर्यटक उनसे फूलों को खरीदते है,साथ ही शहर के कई होटलों में उन्होने फूल के पौधे सप्लाई की है जिससे उनको अच्छी आय हुई।
भाजपा मसूरी मंडल महिला मोर्चा अध्यक्ष पुष्पा पडियार ने सुषमा रावत को बागवानी में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए कैबिनेट मंत्री द्वारा सम्मानित किए जाने पर बधाई दी और कहा कि भाजपा सरकार में महिलाओं को सम्मान और प्रोत्साहन देने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है।