July 30, 2025

News India Group

Daily News Of India

पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय में 78वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया, प्रधानाचार्य डाँ अंशुम शर्मा कलसी ने फहराया तिरंगा

1 min read
मसूरी । पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय लाल बहादूर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी मसूरी में 78 वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया । इस मौके पर केंद्रीय विद्यालय प्रधानाचार्य डॉ अंशुम शर्मा कलसी ने कर राष्ट्रध्वज को सलामी देते हुए देश के प्रति प्रेम एवं सम्मान प्रकट किया । इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया ।
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय लाल बहादूर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी मसूरी की प्रधानाचार्य डॉ. अंशुम शर्मा कलसी ने राष्ट्रीय पर्व की महत्ता बताते हुए अपने संदेश में सभी को कर्त्तव्यनिष्ठा से अपना कार्य करने के लिए सदैव तत्पर रहने हेतु प्रेरित किया , सांस्कृतिक कार्यक्रमों के शुभारम्भ के मौके पर विद्यार्थियों ने तिरंगा गीत’ की प्रस्तुति द्वारा देश पर अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की | भारत की गौरवशाली परम्परा एव संस्कृति को प्रदर्शित करते हुए नौनिहालों ने संस्कृत समूह गान प्रस्तुत कर सभी को गर्व का अनुभव कराया । विद्यालय की छात्रा अर्पिता असवाल व कृतिका अग्रवाल ने भाषण के माध्यम से राष्ट्रीय पर्व की महत्ता को प्रकट करते हुए कर्तव्यों के प्रति सजग किया | प्राथमिक विभाग के नन्हें मुन्नों द्वारा ‘ छोड़ो कल की बातें, कल की बात पुरानी’ गीतों पर प्रस्तुत नृत्य ने सबको मंत्र-मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के समापन के मौके पर माध्यमिक विभाग की छात्राओं ने जौनपुरी नृत्य प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया । सांस्कृतिक कार्यक्रमों के समापन पर प्राचार्या डॉ अंशुम शर्मा कलसी ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं एवं आशीर्वचन देते हुए कहा कि हमे अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए निर्धारित नियमो एवं कानूनों को अपनाना चाहिए ,हमारा कर्त्तव्य है कि हम एकजुट होकर कर्म पथ पर बढ़ते रहें | कार्यक्रम में रजनी पंत, राजेश कुमार कुकरेती , अध्यापकगण, कर्मचारी गण व अभिभावक गण मौजूद रहे। इस मौके पर मिष्ठान वितरण किया गया ।