November 21, 2024

News India Group

Daily News Of India

क्रोध को नियंत्रण नही कर पाने की स्थिति में अपने विश्वसनीय मित्रों, माता-पिता, गुरुजनों या अपने-आप से बात करें।

1 min read

मसूरी ।

सेंट जाॅर्ज काॅलेज में वर्ष 2024 के लिए ‘कौनफ्लूऐंशियल’ सीरीज़ के सातवें संस्करण का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य वक्ता सुप्रसिद्व मनोविज्ञानी डाँ स्वाति मिश्रा ने शिरकत की। इस मौके पर मुख्य अतिथि को स्कूल स्मृति चिन्ह और पौधा देकर स्वागत किया गया । मनोवैज्ञानिक डाँ स्वाति मिश्रा ने छात्रों को किशोरावस्था की चुनौतियों सकारात्मक और नकारात्मक व्यक्तित्व की पहचान के बारे में विस्तृत विवरण दिया। कहा इस अवस्था में उत्पन्न होने वाले भावों जैसे क्रोध और प्रेम को नियंत्रित करने का सुझाव दिया। कहा जितना हम अपनी पाँचों इंद्रियों को नियंत्रित रखेंगे उतना ही हम जीवन में आगे बढ़ेंगे। क्रोध जो कि एक नकारात्मक भाव है, वह मनुष्य को बाहय व आंतरिक दोनों रुपों में क्षति पहुँचाता है। अपने क्रोध को नियंत्रण नही कर पाने की स्थिति में अपने विश्वसनीय मित्रों, माता-पिता, गुरुजनों या अपने-आप से बात करें। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी स्थिति को या तो स्वीकार करें या बदलें। दूसरों का क्रोध शांत करने के लिए तुरंत माफ़ी माँगकर विनम्रता का परिचय दें। इस अवसर पर छात्रों ने कई सवाल किए जिसका उन्होने जवाब दिया । इस अवसर पर प्रधानाचार्य ब्रदर रमेश अमलानाथन, सुपीरियर ब्रदर बाबू वर्गीस सहित अन्य लोग मौजुद रहे।