December 22, 2024

News India Group

Daily News Of India

आरक्षण बचाओ सयुंक्त मोर्चा ने मसूरी में क्यों किया प्रदर्शन ? पढ़े पूरी खबर

मसूरी । अनुसूचित जाति एवं जनजाति समाज से जुड़े लोगों ने सुप्रीम कोर्ट के अनुसूचित जाति, जनजाति के आरक्षण में क्रीमी लेयर और उप वर्गीकरण करने के फैसले का कड़ा विरोध किया । आरक्षण बचाओ सयुंक्त मोर्चा उत्तराखंड से जुड़े पदाधिकारियों और कांग्रेस पदाधिकारियों ने बाबा साहेब डाँ भीमराव अंबेडकर चौक प्रदर्शन कर एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर आरक्षण व्यवस्था पूर्व की भांति रखने की मांग की ।
मसूरी के अंबेडकर चौक पर आरक्षण बचाओ संयुक्त मोर्च उत्तराखंड से जुड़े कार्यक्रताओं एवं कांग्रेस कार्यक्रताओं ने नारेबाजी करते हुए एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति , प्रधानमंत्री, कानून मंत्री, अनुसूचित जाति आयोग, अनुसूचित जनजाति आयोग को ज्ञापन भेजा । ज्ञापन में सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनुसूचित जाति एव जनजाति वर्ग में उप वर्गीकरण एवं क्रीमी लेयर निर्धारित करने का अधिकार राज्यों को देने के फैसले का कड़ा विरोध किया , कहा एससी, एसटी समाज इससे प्रभावित होगा। प्रदर्शनकारी जबर वर्मा ने कहा कि अनुसूचित जनजाति को पूर्व की भांति कोटा व्यवस्था बरकरार रहें। इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता , जबर वर्मा, जसबीर कौर, ,नंदलाल ,दर्शन रावत, सरदार वर्मा,अरविंद सोनकर सहित अन्य लोग मौजुद रहे।