ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने किया उत्तराहाट कार्यालय का निरीक्षण।
देहरादून : कृषि एवं ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी मंगलवार को देहरादून के आई.टी. पार्क सहस्त्रधारा रोड़ में स्थित उत्तराहाट के कार्यालय में भारी बारिश के कारण बरसात के पानी से कार्यालय में हुए नुकसान का निरीक्षण किया।
इस दौरान ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने मौके पर उपस्थित विभागीय अधिकारियों से नुकसान की जानकारी ली। अधिकारियों द्वारा मंत्री जोशी को अवगत कराया गया कि कार्यालय में विभाग से संबंधित कई पत्रवालियां फाइलें बरसात के पानी की वजह से ख़राब हो गई है, जिसकी रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है। अधिकारियों द्वारा मंत्री जोशी को यह भी अवगत कराया गया कि हर साल आई. टी. पार्क का बरसात का पानी कार्यालय की तरफ आता है। जिसको देखते हुए मंत्री जोशी ने सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को बरसात के पानी के निकासी और भविष्य में इस प्रकार की घटना न हो उसके लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। तब तक अधिकारियों को वैकल्पिक व्यवस्था के निर्देश दिए।
इस अवसर पर ज्वाइंट डायरेक्टर विवेक कुमार, अशलम एवं विभाग अधिकारी उपस्थित रहे।