असिस्टेंट प्रोफेसर डाँ रुचि बडोनी सेमवाल विश्व के शीर्ष दो प्रतिशत अंतर्राष्ट्रीय वैज्ञानिकों की सूची में शामिल - News India Group
January 6, 2025

News India Group

Daily News Of India

असिस्टेंट प्रोफेसर डाँ रुचि बडोनी सेमवाल विश्व के शीर्ष दो प्रतिशत अंतर्राष्ट्रीय वैज्ञानिकों की सूची में शामिल

1 min read

मसूरी ।  एमपीजी काँलेज मसूरी की रसायन विज्ञान विभाग में कार्यरत असिस्टेंट प्रोफेसर डाँ0 रुचि बडोनी सेमवाल को स्टेनफोर्ड विश्वविद्यालय एवं एल्सवियर द्वारा जारी विश्व के शीर्ष दो प्रतिशत अंतर्राष्ट्रीय वैज्ञानिकों की सूची में इस वर्ष भी स्थान मिला है। इससे काँलेज में खुशी की लहर है , काँलेज प्राचार्य अनिल कुमार चौहान ने उनकी इस सफलता पर बधाई दी है।

मसूरी के एमपीजी काँलेज की असिस्टेंट प्रोफेसर डाँ0 रुचि बडोनी सेमवाल दो प्रतिशत अंतर्राष्ट्रीय वैज्ञानिकों की सूची में 2022 में प्रथम बार स्थान मिला था और तब से लगातार तीसरे वर्ष भी इस सूची में स्थान पाने में सफल रही हैं। डाँ0. रुचि बडोनी सेमवाल ने गढ़वाल विश्वविद्यालय से पीएचडी. की उपाधि प्राप्त करने के बाद पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ एवं श्वाने विश्वविद्यालय प्रीटोरिया से पोस्ट-डॉक्टोरल फेलो के रूप में कार्य कर चुकी हैं। उन्होने राजकीय महाविद्यालय ऋषिकेश एवं राजकीय महाविद्यालय डाकपत्थर में भी एक शिक्षिका के रूप में अपनी सेवाएं दी है। उनके द्वारा हिमालय क्षेत्र के कई औषधीय पौधों पर शोध किया जा चुका है । उनके 100 शोध पत्र प्रकाशित हो चुके हैं, साथ ही उनके द्वारा 5 पुस्तक एवं 2 पेटेंट का भी प्रकाशन किया है। विभिन्न वैज्ञानिकों द्वारा उनके शोध पत्रों को 3500 से अधिक बार साइट किया जा चुका है। वहीं उनके द्वारा यूकास्ट देहरादून द्वारा प्रायोजित उत्तराखण्ड के जौनपुर क्षेत्र में पाए जाने वाले रंजक युक्त पेड़ पौधों पर आधारित शोध परियोजना का भी संचालन किया जा रहा है। उनकी इस उपलब्धि पर स्कूल शिक्षको, छात्र संघों द्वारा खुशी जताई गई साथ ही महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो अनिल कुमार चौहान सहित अन्य ने बधाइयां, शुभकामनाएं दी गई है ।