कांग्रेसियों ने लिया संंकल्प, घरों पर लगायेगें कांग्रेस का झंडा ।

मसूरी । भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानममंत्री राजीव गांधी का जन्मदिन पर कांग्रेस भवन में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यक्रताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर देश के विकास में उनके योगदान को याद किया। इस मौके पर पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आहवान किया कि राजीव गांधी के जन्म दिवस पर संकल्प ले तथा प्रत्येक कांग्रेस कार्यकर्ता अपने घरों पर कांग्रेस का झंडा लगाकर कांग्रेस की नीति और पार्टी को मजबूत करने के लिए एकजूटता के साथ काम करेगें ।

शहर कांग्रेस भवन में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी की जयंती को सदभावना दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। इस मौके पर पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला ने राजीव गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि स्व राजीव गांधी ने ऐसे विषम परिस्थितियों में देश का नेतृत्व किया है कि जब तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या की गई थी। लेकिन उन्होंने देश को संभाला व विकास की ओर ले गये। उन्होंने देश को संचार क्रांति की दिशा में मजबूत किया ,पंचायत राज को मजबूत किया।
