October 24, 2025

News India Group

Daily News Of India

“उत्तराखंड में रेल कनेक्टिविटी को बढ़ावा, नए रूट्स पर जल्द दौड़ेंगी ट्रेनें”

1 min read

उत्तराखंड के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है। रेलवे जल्द ही राज्य को नई ट्रेनों की सौगात देने जा रहा है। इन ट्रेनों के शुरू होने से उत्तराखंड से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, और लखनऊ जैसे महानगरों तक की कनेक्टिविटी और बेहतर हो जाएगी।


रेलवे सूत्रों के मुताबिक, नई ट्रेनों को चलाने की योजना अंतिम चरण में है। इन सेवाओं का संचालन मुख्य रूप से देहरादून, ऋषिकेश और काठगोदाम रेलवे स्टेशनों से किया जाएगा। यात्रियों की बढ़ती संख्या और पर्यटन सीजन को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

पर्यटन और व्यापार को मिलेगा बढ़ावा
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इन नई रेल सेवाओं से न केवल राज्य के यात्रियों को राहत मिलेगी, बल्कि पर्यटन और व्यापार को भी गति मिलेगी। देहरादून और काठगोदाम से चलने वाली ट्रेनों से दिल्ली और अन्य बड़े शहरों तक यात्रियों को सीधी और तेज़ सुविधा मिलेगी।

आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगी ट्रेनें
सूत्रों के अनुसार, नई शुरू की जा रही ट्रेनों में विस्टाडोम कोच, बायो टॉयलेट, और आधुनिक पैंट्री कार जैसी सुविधाएँ दी जाएंगी। इसके अलावा, कुछ ट्रेनों को “सेमी-हाई स्पीड एक्सप्रेस” मॉडल पर तैयार किया जा रहा है, ताकि यात्रा समय कम हो सके।

रेलवे बोर्ड से जल्द होगी औपचारिक घोषणा
उत्तर रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नई ट्रेनों की घोषणा नवंबर के पहले सप्ताह में की जा सकती है। फिलहाल रूट अलॉटमेंट और समय-सारणी को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

स्थानीय लोग और पर्यटक उत्साहित
देहरादून और हल्द्वानी क्षेत्र के यात्रियों ने रेलवे की इस पहल का स्वागत किया है। उनका कहना है कि सीधी ट्रेनें शुरू होने से न केवल सफर आसान होगा, बल्कि बस और टैक्सी सेवाओं पर निर्भरता भी घटेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *