July 21, 2025

News India Group

Daily News Of India

प्रियंका थपलियाल ने भंकोली जिला पंचायत वार्ड में मुकाबले को बनाया रोचक प्रत्याशियों ने अंतिम दौर में झोंकी ताकत।

नौगांव । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव प्रचार को लेकर अब प्रचार प्रसार के लिए मात्र एक दिन बचा हुआ है और प्रत्याशी मतदाताओं तक पंहुचने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
जिला पंचायत भंकोली वार्ड में चार जिला पंचायत प्रत्याशी मैदान में जिसमें भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी संगीता चौहान और इधर भाजपा के कद्दावर नेता संजय थपलियाल की पत्नी प्रियंका थपलियाल मैदान में है और दोनो के बिच कड़ी टक्कर मानी जा रही है, इसके अलावा संतोषी राणा और नेहा थपलियाल भी इस चुनावी लडा़ई में कहीं पिच्छे नहीं है, चारों महिला प्रत्याशी प्रत्याशी मैदान में अपना भाग्य आजमा रही है।


भंकोली जिला पंचायत वार्ड में लगभग सात हजार मतदाता हैं और जो प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे जिसका मतदान 24जुलाई को होगा और 31जुलाई को मतगणना होगी जिसमें सभी प्रत्याशियों के भाग्य फैसला हो जायेगा।
जिला पंचायत भंकोली वार्ड में इस बात की सुगबुगाहट तेज है कि कौन क्षेत्र का विकास कर सकता कौन शासन स्तर से जनता के विकास कार्यों को कर सकता ऐसा भी जागरूक मतदाता चर्चा कर रहे हैं।
एक सर्वे में पाया गया कि भाजपा नेता संजय थपलियाल के पिछले और मौजूदा कार्यों को देखते हुये मतदाताओं की पहली पसंद भी बन रहे हैं, कुछ मतदाताओं का मानना है कि संजय थपलियाल ने जब बिना किसी पद जनहित के कार्य किये हैं तो उनके हाथ प्रियंका थपलियाल को जिला पंचायत सदस्य बनाकर क्षेत्र के विकास कड़ी में जोड़ना जरूरी है।


ऐसे में अब मुकाबला कांटे भी है कि भी है अब देखना यह होगा कि आखिर मतदाता कौन से प्रत्याशी पर भरोसा जताते हैं सब भविष्य के गर्त में है।