अध्यक्ष जिला पंचायत ने छात्रों को ठंड से बचने को बांटे स्वेटर।

अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : दिसंबर जनवरी का महिना है और कडा़के की ठंड का होना लाजमी है तो इस बिच अपने ऐसे कामों के लिये सुर्खीयों में रहने वाले अध्यक्ष जिला पंचायत दीपक बिजल्वाण ने जनपद उत्तरकाशी के विधालयों में एक मुहिम चला दी है जिसकी सरहाना हो रही है।
अध्यक्ष जिला पंचायत बिजल्वाण ने कडा़के की ठंड में स्कुली बच्चों को स्वेटर बांटने का अभियान चलाया है जो हर एक को रास आ रहा है। बिजल्वाण ने आज यमुनोत्री विधानसभा के बड़कोट, ब्रहमखाल, चिन्यालीसौड़ क्षेत्र में दर्जनों स्कुलों को गर्म स्वटरे विधालय प्रबंधन को दी हैं जो ठंड के इस सीजन में कारगर साबित हो रही है।
बिजल्वाण ने बताया कि जनपद में कडा़के की ठंड है और ऐसे में गरीब छात्र स्वेटरे नहीं खरीद पातें है तो अध्यक्ष जिला पंचायत ने जनपद में यह मुहिम चलाई है।