अध्यक्ष जिला पंचायत ने यमुनोत्री भंण्डारस्यूं में फुंका चुनावी बिगुल, सेकडो़ के तादात में जुटे समर्थक।

अरविन्द थपलियाल
यमुनोत्री /उत्तरकाशी : उत्तराखडं राज्य में विधानसभा चुनाव के चुनाव होनें हैं और जनवरी के अंतिम सप्ताह में अधिसूचना जारी हो सकती है तो विधानसभा चुनाव की रण के लिए उमीद्वारों ने कमर कस ली है।
विधानसभा चुनाव की यदि बात करें तो प्रदेश के जनपद उत्तरकाशी के यमुनोत्री विधानसभा चुनावी रस्साकसी का खेल दिलचस्प हो रहा है। एक तरफ भाजपा कांग्रेस और दूसरी ओर अध्यक्ष जिला पंचायत ने विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर रखा है और चुनावी मैदान को सजाने की जुगत में जुटे हैं। बिजल्वाण ने यमुनोत्री विधानसभा के भण्डारस्यूं में एक कार्यकर्ता सम्मेलन बुलाया जिसमें सेकडो़ लोगों ने जिला पंचायत अध्यक्ष के पक्ष में अपनी सहमति जताई और होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अपना नेता चुनने की बात कही।
यमुनोत्री विधानसभा के भण्डारस्यु पट्टी के दर्जनभर गांव से पंहुचे लोगों ने सम्मेलन में बढचढकर हिस्सा और अध्यक्ष जिला पंचायत को विधायक बनाने की बात कही।
कार्यकर्ता सम्मेलन में बिजल्वाण ने वहां पंहुचे लोगों का आभार जताया और यमुनोत्री विधानसभा में विकास के नये कृतिमान स्थापित करने का लोगों को आश्वासन दिया।