जल संरक्षण को लेकर प्रजापिता ब्रहमकुमारी संसथा ने जनजागरण रैली निकाली।

मसूरी : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय मसूरी शाखा की ओर से जल जन अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाल कर जल संरक्षण का संदेश दिया गया। रैली लंढौर बाजार घंटाघर से निकाली गई जिसको व्यापार मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने झंडी दिखाकर रवाना किया जो मालरोड होते हुए गांधी चौक तक गई जहां पर सभा की गई।
जल जन अभियान जागरूकता रैली में जल को बचाने, व संरक्षण करने की पटिटयां हाथ में लेकर संस्था के सदस्य चल रहे थे। लाईब्रेरी स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर सभागार में आयोजित सभा में सब जोन प्रभारी देहरादून बीके मंजू ने कहा कि प्रजापिता ब्रहम कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय एक अंतर्राष्ट्रीय संस्था है, लेकिन समाज की सेवा के तहत पानी को बचाने के लिए रैली निकाली। उन्होंने कहा कि मसूरी में बड़ी संख्या में यात्री व पर्यटक आते हैं तथा पहाड़ों में पानी की समस्या रहती हैं ऐसे मेे पानी का कम से कम प्रयोग करने के लिए पर्यटकों व जनता को जागरूक कर सकें। उन्होंने कहा कि संस्था का लक्ष्य आध्यात्मिक जागृति लाना है लेकिन समाज की सेवा के तहत इस रैली का आयोजन किया। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय संस्था होने के कारण एमओयू किया व विश्वास किया कि संस्था इस कार्य को कर सकती है। इस रैली ें मसूरी, देहरादून, रूड़की, नैनबाग, डोईवाला से संस्था के सदस्य आये हैं। इस मौके पर ब्रहम कुमारी संस्था मसूरी प्रभारी बीके वर्षा ने कहा कि संस्था ने पानी की कमी को देखते हुए पानी बचाने के लिए रैली निकाली ताकि जनता जागरूक होकर पानी को बचायें व बिना वजह पानी को खर्च न करें व पानी को बचायें व उसका दुरूपयोग न करें। वहीं संस्था तंबाकू के खिलाफ भी अभियान चला रही है। इस मौके पर पूर्व पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल ने कहा कि ब्रहम कुमारी ने जो जल जन अभियान रैली निकाली है तथा पूरे देश में जलशक्ति मंत्रालय के तहत पानी को बचाने के लिए रैली निकाल जागरूकता की जा रही है। उन्होंने कहा कि मसूरी में पानी की कमी है वहीं ब्रिटिश काल से ही पानी को बचाने के लिए भवनों में रेन वाटर हेरवेस्टिंग की व्यवस्था थी और आज जो भी नये नक्शे पास किए जा रहे हैं उसमें भी रेन वाटर हेरवेस्टिंग जरूरी किया गया है। इसके लिए अपने घर से पानी को बचाने के लिए तैयार होना चाहिए व साथ ही इस पर गहन चिंतन मंथन की जरूरत है। इस मौके पर व्यापार संघ अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि इस जन जागरण रैली के माध्यम से जनता जागरूक होगी, पानी की बचत करेगी पानी का दुरूपयोग नहीं करेगी व पानी के महत्व को समझेगी।
इस मौके पर जल संस्थान के सहायक अभियंता टीएस रावत ने कहा कि ब्रहम कुमारी ने जल संरक्षण के लिए जो रैली निकाली है यह अत्यंत सराहनीय है, ऐसे कार्य करने से जनसहभागिता होती है व बिना जन सहयोग के सफल नहीं होती। मसूूरी में पानी की कमी है इसके लिए सभी को समझदारी से कार्य लेना चाहिए व पानी का दुरूपयोग न करें व पानी को बचाने का प्रयास करें। कार्यक्रम का संचालन बीके सोनिया ने किया। इस मौके पर बीके मीना, बीके गीता सुशील कुमार, अतुल अग्रवाल, सहित बड़ी संख्या में ब्रहमकुमारी संस्था के सदस्य मौजूद रहे।