July 28, 2025

News India Group

Daily News Of India

प्रदीप कुमार राय बने जनपद के नये पुलिस अधिक्षक, नशा उन्मूलन, सड़क दुर्घनाओं पर नियंत्रण व साइबर क्राईम बताई प्राथमिकता।

1 min read

अरविन्द थपलियाल

उत्तरकाशी : जनपद के नये पुलिस कप्तान प्रदीप कुमार राय द्वारा जनपद उत्तरकाशी का चार्ज भार ग्रहण करते ही आज सर्वप्रथम बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन करने के उपरान्त पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी में प्रेस कॉन्प्रेस ली गई, उनके द्वारा बताया गया कि नशा उन्मूलन,सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाना एवं साइबर अपराध नियंत्रण उनकी प्राथमिकता रहेगी।
पत्रकारों से रुबरु होते हुये उनके द्वारा बताया गया कि आज कल क्रिमिनल मुख्यतः दो प्रकार के अपराधों पर फोकस कर रहे हैं, पहला साइबर क्राईम तथा दूसरा नशा, ये दोनो क्राईम वर्तमान परिदृश्य में दिनों दिन बढते जा रहे हैं जिसके रोकथाम के लिए वह लगातार हर सम्भव प्रयास करेंगे, जनपद के पूर्व एस0पी0 द्वारा नशा तस्करों पर काफी लगाम कसी गई नशे के खिलाफ उनके द्वारा नशा मुक्त उत्तरकाशी अभियान चलाया गया जिसको अब वह और अधिक प्रभावी कर अवैध नशा तस्करों पर नकेल कसेंगे। सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण तथा सुगम यातायात हेतु भी वह लगातार प्रयासरत रहेंगे, नशा, यातायात, साइबर अपराध व महिला अपराधों के सम्बन्ध में उनके द्वारा जनजागरुकता को अहम बताते हुये समय-समय पर जनपद में जनजागरुकता अभियान चलाने के सम्बन्ध में बताया गया।

आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को फोकस करते हुये चुनाव को सकुशल व शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाना भी अपनी प्राथमिकता बताई।उनके द्वारा जनपद के सभी पुलिस अधि0/कर्मचारियों को ड्यूटी पूरी ईमानदारी व समर्पण भाव से करने तथा जनता से सभ्य एवं मृदु व्यवहार करने का संदेश दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *