कडा़के की ठंड में गंगोत्री में राजनीतिक गर्मी , लोगों का जुड़ रहा हुजूम।

अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : उत्तराखंड में एक तरफ मौसम में ठंडक और दूसरी ओर राजनैतिक गर्मी वहीं गंगोत्री क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विजयपाल सजवाण के समर्थन में बरसाली से पूर्व जिला पंचायत सदस्य भरत (बिंदु) बिष्ट के नेतृत्व में भराणगांव से 30 परिवारों के सदस्यों ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस का दामन थामा।
इस दौरान भाजपा अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के ब्लॉक उपाध्यक्ष नरेश शाह, धनवीर लाल, मनोज लाल, प्रकाश लाल, सतवीर लाल, अतर लाल, अजबीन, कवीर लाल, मनवीर शाह, मुकेश लाल, सालेंद्र शाह, मिठन शाह, नरेश लाल, काहरी लाल, दीपेंद्र शाह, संतोष लाल, प्रेमलाल, विनोद लाल, जावर लाल, सोहन लाल, प्रकाश शाह, सत्य लाल, गौरव लाल, बर्फियालाल, रोशन शाह, मनवीर लाल आदि ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
इसके अलावा माँ गंगा के पुजारी मुखवा गांव से तीर्थ पुरोहित रावल मुकेश सेमवाल जी भी भाजपा छोड़कर कांग्रेस में सम्मिलित हुए।
इसी क्रम में नाल्डकठूड़ क्षेत्र के स्याबा गांव से जसपाल राणा, उपेंद्र सिंह, मनोज राणा, राजेश राणा एवं शीशपाल बिष्ट, प्रदीप पंवार, नंदी लाल, मानपुर से अमन नौटियाल ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
इसके अलावा मट्टी गाजणा से पूर्व प्रधान प्रद्युम्न प्रसाद भट, ढुंगालगांव धनारी से रविन्द्र मटुड़ा, गजोली केलसू से गोपाल खंडूड़ी भी भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए।
इस दौरान पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने उनके समर्थन में कांग्रेस परिवार में सबका स्वागत कर कहा कि जिस विश्वास से आप सब मुझसे जुड़ रहे है उस पर खरा उतरने को हमेशा प्रतिबद्ध रहूंगा।
I just wanted to take a moment to express my gratitude for the great content you consistently produce. It’s informative, interesting, and always keeps me coming back for more!