नगर पालिका ने 18001804302 टोल फ्री नंबर क्यों किया जारी। पढ़े पूरी खबर
मसूरी । नगर पालिका परिषद मसूरी ने जिलाधिकारी के निर्देश पर टोल फ्री नंबर जारी किया है, इस 18001804302 नंबर पर सुबह पांच बजे से लेकर रात 11 बजे तक आप फोन कर अपनी कूड़े से संबंधित सहित अन्य शिकायतें कर सकते है ।
नगर पालिका अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर पालिका में कंट्रोल रुम स्थापित कर दिया है साथ ही टोल फ्री नंबर 18001804302 जारी कर लोगों की कूड़े सहित अन्य समस्याओं को लेकर शिकायत दर्ज कर सकते है , उन्होने बताया कि कंट्रोल रुम में सुबह पाचं बजे से लेकर रात 11 बजे तक कर्मचारी तैनात रहेगें और लोगों की शिकायतों को दर्ज कर संबंधित विभाग को तत्काल निस्तारण के लिए भेजा जाएगा । बताया कि कंट्रोल रुम में सुबह पांच बजे से लेकर दिन के 11 बजे तक रणजीत सिंह चौहान, 11 बजे से शाम पांच बजे तक सोनिया भट्ट, पांच बजे शाम से रात्रि 11 बजे तक इंद्रेश भट्ट और इन सबके अवकाश पर रहने पर रोहित कार्य करेगें ।