July 5, 2025

News India Group

Daily News Of India

उत्तराँचल महिला एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मंत्री गणेश जोशी से की मुलाकात, की मांग।

देहरादून : उत्तराँचल महिला एसोसिएशन (उमा) अध्यक्ष साधना शर्मा के नेतृत्व में महिलाओं का एक प्रतिनिधि मंडल ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से कैंप कार्यालय में मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान के प्रतिनिधि मंडल ने मंत्री गणेश के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम एक पत्र प्रेषित किया। जिसमें ‘राजपथ’ की तर्ज पर ब्रिटिश कालीन ‘राजभवन’ का नाम बदलने हेतु आग्रह किया गया। उमा अध्यक्ष साधना शर्मा ने मंत्री जोशी को अवगत कराया कि अभी कुछ दिनों पूर्व दिल्ली स्थित ‘राज पथ’ जिसे वर्ष 1955 से पूर्व ‘किंग्स वे’ यानि ‘राजा का रास्ता’ नाम से जाना जाता उससे राजसी शब्द का एहसास होता था, इसलिए उसका नाम अब ‘कर्तव्य पथ’ कर दिया गया है।
इसी भांति ब्रिटिश समय से ‘गवर्नर हाउस’ जिसे हिन्दी भाषा में ‘राजभवन’ के नाम से पुकारा जाता है से भी ब्रिटिश हुकुमत व राजसी शब्द का एहसास होता है। आजादि के 75 वर्ष बाद प्रजातंत्र में इस तरह के नाम शोभनीय नही लगते । जिन्हें तुरंत बदलने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा राज्यों के हिसाब से जैसे उत्तराखण्ड राजभवन के स्थान पर ‘उत्तराखण्ड नियंत्रक निवास ‘उत्तराखंड भवन, उत्तराखण्ड सदन आदि नामों पर विचार किया जा सकता है। इसी तरह दूसरे राज्यों में उन राज्यों का नाम आ जाए। जिसपर मंत्री जोशी ने प्रतिनिधि मंडल को सकारात्मक आश्वासन दिया।

इस अवसर पर अध्यक्ष साधना शर्मा, अलका अग्रवाल, रीता ज़ोरावर, प्रतिमा मोहन, अर्चना शर्मा आदि उपस्थित रहे।

2 thoughts on “उत्तराँचल महिला एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मंत्री गणेश जोशी से की मुलाकात, की मांग।

  1. Your words have resonated with us and we can’t wait to read more of your amazing content. Thank you for sharing your expertise and passion with the world.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *