October 20, 2025

News India Group

Daily News Of India

अब हल्दूवाला गांव तक चलेगी सवारी गाड़ी, जिला पंचायत उपाध्यच दीपक पुंडीर ने गाड़ी को दिखाई हरी झंडी।

देहरादून : हल्दुवाला छेत्र में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। लम्बे समय से इस छेत्र से सवारी गाड़ी चलाने की मांगी उनकी पुरी हो गयी है। संतला देवी से आगे हल्दुवाला गांव तक अब सवारी मिनी बस जा सकेगी। जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक पुंडीर ने बुधवार को हरी झंडी दिखाकर गाड़ी को रवाना किया।


भाजपा मसूरी मंडल उपाध्छा प्रेम सिंग पंवार ने बताया की अभीतक सवारी गाड़ी परेड ग्राउंड से गढ़ी कैंट तथा गढ़ी कैंट से जैतनवाला होते हुए गाड़ी संतला देवी तक जाती थी। उससे आगे रहने वाले लोगों को पैदल ही जाना पड़ता था। इसी समस्या को देखते हुए लोग हल्दुवाला गांव तक सवारी गाड़ी चलाने की मांग कर रहे थे। इस समस्या को देखते हुए दीपक पुंडीर ने एक अच्छी पहल करते हुए गाड़ी संचालकों से बातचीत की। सफल वार्ता के बाद बुधवार से गाड़ियों का संचालन शुरु हो गया है। उन्होंने बताया की इस छेत्र में रहने वाले एक बड़ी आबादी को इसका लाभ मिलेगा।

इस दौरान सोबित बिस्ट, राजेंद्र पंवार, रिखोली के ग्राम प्रधान सोबन पुंडीर, मोनू थापा आदि लोग मौजूद रहे।