July 4, 2025

News India Group

Daily News Of India

युवा मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी ने रुद्रेश्वर महाराज के मेले को राजकीय मेला घोषित करवाने का लिया संकल्प।

उत्तरकाशी : मंगलवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी ने देवराणा, नौगांव स्थित भगवान रूद्रेश्वर महाराज के दर्शन कर आशिर्वाद लिया। देवराणा का यह ऐतिहासिक मेला 70 गांवों का प्रसिद्ध मेला है, जहां पर इन गांवों के ग्रामवासी सहित अन्यत्र क्षेत्रों के लोग भी इस मेले को देखने आते हैं।
नेहा जोशी ने रद्रेश्वर महाराज में हर वर्ष लगने वाले देवराणा के इस ऐतिहासिक मेले डांडा की जातर को माननीय पर्यटन मंत्री से आग्रह कर राजकीय मेला घोषित कराने का संकल्प भी लिया।


इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष जगमोहन परमार, सचिव श्रीचंद, विजय सिंह रावत, गुलाब सिंह, जयेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह, जयवीर परमार, शूरवीर रावत, प्रधान सीमा सेमवाल,दौलत राम सेमवाल, कुलदीप चौहान, अंशुल चावला, भावना चौधरी, मीना रावत, शीशपाल चौहान, नितिन रमोला जी सहित समिति के अन्य सदस्य, जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।