मसूरी – धूमधाम से मनाया गया विश्वकर्मा दिवस।
1 min read
मसूरी : भगवान विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर लक्ष्मणपुरी स्थित विश्वकर्मा मंदिर में पूजा अर्चना के साथ विश्वकर्मा दिवस मनाया गया इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने भगवान विश्वकर्मा के दर्शन किए और उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया वही भंडारे का आयोजन भी किया गया जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
विश्व कर्मा दिवस लंढौर छावनी क्षेत्र स्थित विश्वकर्मा मंदिर प्रांगण में धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर कामगारों ने अपने मशीन और औजारों की साफ-सफाई की तथा विश्वकर्मा के साथ ही औजारों की पूजा की। विश्वकर्मा मंदिर समिति के संरक्षक सुभाष चंद्र ने बताया है कि भगवान विश्वकर्मा के मंदिर का निर्माण सन 1994 में किया गया था और यहां पर मान्यता है कि जो भी भगवान विश्वकर्मा से मनोकामना मांगते हैं उनकी मनोकामनाएं पूर्ण होती है। उन्होंने बताया कि हर साल विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर यहां पर भंडारे का आयोजन किया जाता है और दूर-दूर से श्रद्धालु आकर भगवान विश्वकर्मा के दर्शन करते हैं और मनोकामनाएं मांगते हैं। उन्होंने बताया कि समिति द्वारा विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सभी श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।