मसूरी – बर्फ देखने आने वाले पर्यटकों के कारण लग रहा जाम।
मसूरी : बड़ी संख्या में बर्फ देखने आने वालों के कारण मसूरी के विभिन्न सड़कों पर जाम से लोगों को दो चार होना पड़ रहा है। सबसे अधिक परेशानी मंलिंगार की चढ़ाई पर हो रही है जहां दिन भर पर्यटक व स्थानीय लोग जाम से जूझते रहे।
बर्फ देखने आने वालों की बढ़ती संख्या के कारण लोगों को जाम से फंसने को मजबूर होना पड़ रहा है। जाम के कारण लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। मंलिगार से गुरूद्वारे तक तो स्थिति बहुत खराब है वहीं चार दुकान में भी जाम से लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। हालांकि माल रोड पर बर्फ पड़ रही है लेकिन जम नहीं रही लेकिन मालरोड पर भी बड़ी संख्या में पर्यटकों के आने से जाम लग रहा हैै। विशेष कर रियाल्टो चौक, व कुलड़ी की चढ़ाई आदि में जाम लग रहा है लेकिन कहीं भी पुलिस कर्मी नजर नहीं आ रहे। जिसके कारण जाम खुलवाने में खुद लोगों को लगना पड़ रहा है। जाम लगने के कारण लोगों को परेशानी भी उठानी पड़ रही है। मालरोड पर जाम लगने का प्रमुख कारण रोड के किनारे जहां तहां वाहन खड़े करना है। जबकि मालरोड पर वाहन खड़ा करने की अनुमति नहीं है। नगर पालिका वाहन जाने की अनुमति केवल वाहनों को आने जाने के लिए करती है ताकि पर्यटक अपने गंतव्य पर पहुंच जांय लेकिन लोग मालरोड पर जहां भी स्थान मिलता है वाहन खडे कर देते है यहां तक कि रोड के दोनों ओर वाहन खड़े होने से आने जाने वाले वाहनों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।