मसूरी – मौसम ने करवट बदली, आसमान में बादल छाने से सर्दी बढ़ी, लोग ले रहे अलाव का सहारा।

मसूरी : पहाड़ों की रानी में अचानक मौसम ने करवट बदली व दिन भर आसमान में बादल छाये रहने से सर्दी बढ़ गई। सर्दी बढ जाने के कारण लोगों को कड़ाके की सर्दी में जूझना पड़ रहा है। वहीं नगर पालिका लगातार सर्दी से लोगों को राहत देने के लिए अलाव की व्यवस्था कर रही है जिसका लाभ स्थानीय लोग, मजदूर व पर्यटक ले रहे हैं व आग के सहारे अपना समय व्यतीत कर रहे हैं। नगर पालिका की ओर से मसूरी के विभिन्न चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की गई है। कड़ाके की सर्दी पड़ने व आसमान में बादल छाने के कारण पर्यटकों को उम्मीद जगी है कि हिमपात हो सकता है।