मसूरी – गुरू नानक देव की जयंती सरस्वती शिशु मंदिर में धूमधाम से मनाई गई।

मसूरी : महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु विद्यामंदिर इंटर कालेज के सभागार में सिख धर्म के संस्थापक गुरू नानक देव जी की जयंती प्रकाश पर्व धूमधाम से मनाया गया। जिसका शुभारंभ गुरू नानक देव के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन व पुष्पार्चन के साथ किया गया।
गुरू नानक देव जी के प्रकाश पर्व की पूर्व बेला पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि गुरू सिंह सभा लंढौर के अध्यक्ष एमपीएस खुराना ने विस्तार से गुरू नानक देव जी के जीवन पर प्रकाश डाला व अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने छात्र छात्राओं को गुरूनानक देव के जीवन आदर्शो को अपने ेेजीवन में उतारने के लिए प्रेरित किया। इससे पूर्व विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज रयाल ने मुख्य अतिथि सहित सभी का स्वागत किया व कहा कि भारत की पुण्य पवित्र धरा पर अनेकों मनीषियों का अवतरण हुआ है। उनमें गुरू नानक देव भी थे जिन्होंने मानव जीवन के कल्याण के लिए अनेक उपदेश दिए जिनको हम अपने जीेवन में उतारकर एक आदर्श नागरिक की भूमिका का निर्वहन करेंगे। इस मौके पर गांधी निवास सोसायटी के अध्यक्ष शैलेंद्र कर्णवाल ने गुरू नानक देव के प्रकाश पर्व पर सभी को बधाई दी व अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर विद्यालय के सभी आचार्य, आचार्या व छात्र मौजूद रहे।