July 7, 2025

News India Group

Daily News Of India

मसूरी – टैक्सी यूनियन ने ओला, उबर के संचालन की अनुमति का किया विरोध।

मसूरी : उत्तराखंड परिवहन निगम आयुक्त के निर्देश पर प्रदेश में ओला उबर टैक्सी संचालन की अनुमति देने का मसूरी टैक्सी कार वैलफेयर एसोसिएशन ने कड़ा विरोध किया है व मैसानिक लाॅज बस स्टैण्ड पर प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार से ओला उबर संचालन की अनुमति वापस लेने की मांग की।
मैसानिक लाॅज बस स्टैण्ड स्थित एसोसिएशन कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया गया व काला कानून वापस लो, ओला उबर की अनुमति वापस लो आदि नारे के साथ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर एसोसिएशन के महामंत्री व प्रदेश अध्यक्ष टैक्सी मैक्सी महासंघ सुंदर सिंह पंवार ने कहा कि उत्तराखंड में किसी भी कीमत पर ओला उबर टैक्सी का संचालन नहीं होने दिया जायेगा व परिवहन मुख्यालय के इस आदेश की कड़ी निंदा की व कहा कि इसे किसी भी कीमत पर लागू नहीं होने दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि पूर्व में जब प्रदेश के मुख्यमंत्री हरीश रावत थे उस समय भी इस को रूकवाया था, इसके बाद जब त्रिवेंद्र रावत मुख्यमंत्री थे उस समय भी इसका विरोध किया गया था उसके बाद फिर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पहले कार्यकाल में भी उनसे मिलकर इस बात को रखा गया था तब भी इस मामले को रोक दिया गया था। उन्होंने कहाकि ओला उबर के आने से पूरे प्रदेश में टैक्सियों का व्यवसाय करने वालों के रोजगार प्रभावित ही नहीं होंगे बल्कि भुखमरी के कगार पर पहुंच जायेगे। उन्होंने कहा कि ये बाहर की कंपनियां है जिनका उत्तराखंड में आने पर विरोध किया जायेगा। तथा किसी भी कीमत पर इन्हें नहीं चलने दिया जायेगा। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर प्रदेश सरकार ने इस दिशा में ठोस निर्णय नहीं लिया तो आंदोलन किया जायेगा। विरोध प्रदर्शन करने वालों में प्रदेश अध्यक्ष टैक्सी मैक्सी महासंघ उत्तराखंड सुंदर सिंह पंवार, प्रदीप रावत, नरेंद्र धनाई, जयपाल शाह, अनिल सिंह, मनोज चैहान, राकेश भटट, जसबीर सिंह आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *