मसूरी – SDM ने सीजन में व्यवस्था दुरूस्त करने के लिए ली अधिकारियों की बैठक।

मसूरी : उपजिला अधिकारी नरेश दुर्गापाल ने पेयजल निगम, लोक निर्माण विभाग, जल संस्थान, विद्युत विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग, नगर पालिका परिषद मसूरी के अधिकारियों के साथ बैठक कर विभागों को व्यवस्था बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में उन्होंने सभी अधिकारियों को पर्यटक सीजन के दौरान व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया कि शहर में पर्यटन सीजन के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या ना हो इसके लिए अधिकारी अभी से अपने अपने कार्यों को पूर्ण कर ले। उन्होंने मुख्य रूप से पेयजल निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि माल रोड पर पेयजल लाइन बिछाने के दौरान खोदी गई सड़कों को शीघ्र दुरुस्त किया जाए उन्होंने पेयजल निगम के अधिकारियों को 2 दिन का समय देकर मार्ग के डामरीकरण की बात कही। साथ ही पर्यटक सीजन के दौरान सभी प्रकार के निर्माण कार्यों को बंद करने आदेश दिए। लोक निर्माण विभाग और राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि मार्गों पर किसी प्रकार के निर्माण की सामग्री ना रखी जाए और उन्हें वहां से हटा दिया जाए साथ ही क्षतिग्रस्त मार्ग की शीघ्र मरम्मत करने को लेकर भी अधिकारियों को दिशा निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि पर्यटक सीजन में और अधिक पर्यटकों के मसूरी आने की संभावना है जिसको देखते हुए शासन प्रशासन ने अपनी पूरी तैयारियां कर ली है। वहीं विभागीय अधिकारियों को कार्य में लापरवाही न बरतने को कहा गया है। बैठक की जानकारी देते हुए एसडीएम नरेश दुर्गापाल ने कहा कि इस बार सीजन में बड़ी संख्या में पर्यटकों के आने की संभावना है क्यों कि गत दो वर्ष कोरोना के कारण पर्यटक नहीं आ पाये। इस बार मार्च से ही पर्यटकों का बड़ी संख्या में आना शुरू हो गया है वहीं अपै्रल मई व जून में और अधिक संख्या में पर्यटक आयेगे क्यों कि पीक सीजन में देश भर का पर्यटक आता है ऐसे में जो समस्यायें आती है उनसे निपटने के लिए बैठक की गई। जिसको लेकर पर्यटन से संबंधित तैयारियां की जा रही है। इसी कड़ी में बैठक रखी गई जिसमें यातायात नियंत्रण करने, पार्किग, एक मार्गीय यातायात व्यवस्था, अन्य छोटी समस्याओं के निराकरण के लिए बैठक की गई। उन्होंने बताया कि बैठक में लिए गये निर्णयों को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है अगर सब ठीक रहा तो इसी के आधार पर आगे चला जायेगा व जरूरत पड़ी तो कुछ बदलाव किए जायेगे। उन्होंने कहा कि कुछ रोड़ो पर गढढे है उनके लिए एनएच, लोनिवि व पालिका को निर्देशित किया गया है कि वह इन मार्गो की मरम्मत की जाय वहीं मालरोड पर शीघ्र पैच वर्क व ब्लेक टॉप का कार्य किया जायेगा। उन्होंने लोनिवि, एनएच व पालिका को निर्देश दिए कि रोड़ों के किनारे किए गये अवैध अतिक्रमण, ईट, बजरी पत्थर के ढेरों को एक टीम बनाकर जेसीबी लगा हटवाये क्यों कि रोड चलने के लिए है सामान रखने के लिए नहीं है।
इस मौके पर होटल एसोसिएशन उत्तराखंड के अध्यक्ष संदीप साहनी, व्यापार संघ अध्यक्ष रजत अग्रवाल, लोनिवि के सहायक अभियंता राजेंद्र पाल, एई पेयजल निगम विनोद रतूड़ी, होटल एसोसिएशन के सचिव अजय भार्गव, शैलेंद्र कर्णवाल, जेई एनएच खुशवंत शर्मा, एसडीओ विद्युत पंकज थपलियाल, सहायक अभियंता जल संसथान टीएस रावत, आदि मौजूद रहे।