मसूरी – चेन्नई में होने वाली नेशनल ब्लाइंड फुटबाल प्रतियोगिता में सेमुअल चंद्र का बतौर रैफरी हुआ चयन।
मसूरी : शहर के सेंट लारेंस हाई स्कूल के खेल प्रशिक्षक सेमुअल चंद्र का इंडियन ब्लाइंड फुटबाल फैडरेशन ने आगामी 18 से 20 सितंबर तक चेन्नई तमिलनाडु में होने वाले नेशनल ब्लाइंड फुटबाल प्रतियोगिता में बतौर रैफरी चयन किया गया है।
इंडियन ब्लाइंड फुटबाल फैडरेशन के निदेशक सुनील जे मैथ्यू ने निदेशक सेकेंडरी एजुकेशन उत्तराखंड को पत्र भेज कर सेमुअल चंद्र के नेशनल ब्लाइंड फुटबाल प्रतियोगिता में बतौर रैफरी चयन की सूचना दी है। पत्र में कहा गया है कि तमिलनाडु के चैन्नई में होने वाली ब्लाइंड फुटबाल प्रतियोगिता में देशभर से करीब 18 टीमों के 180 ब्लाइंड खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। चयन की सूचना मिलने पर सेमुअल चंद्र ने खुशी व्यक्त की है व कहा कि यह उनके लिए गर्व की बात है कि मसूरी जैसे एक छोटे से शहर से उनका चयन किया गया।