मसूरी – मुफ़्त भंडारा कार्ड योजना के अंतर्गत जनवरी माह का राशन किया गया वितरित।

मसूरी : देवभूमि अवस्थित आर्यम इंटरनेशनल फ़ाउंडेशन के तत्त्वावधान में संचालित भगवान शंकर आश्रम द्वारा घोषित माँ अन्नपूर्णा भंडारा कार्ड योजना के अंतर्गत क्षेत्र के अतिनिर्धन और वंचित परिवारों को निःशुल्क जनवरी माह का मासिक घरेलू राशन वितरित किया गया।
इससे पूर्व संकट ग्रस्त मानवता की रक्षा हेतु गुरु श्रेष्ठ आर्यम जी महाराज के जन्मोत्सव पर दीपदान और पुष्प प्रोक्षण किया गया। इस अवसर पर उपस्थित अनेक श्रद्धालुओं ने अपना जीवन दिव्य और पवित्र बनाने का संकल्प लिया। अधिशासी प्रवक्ता माँ यामिनी श्री के अनुसार ट्रस्ट के अध्यक्ष और आश्रम के मुख्य अधिष्ठाता प्रोफ़ेसर पुष्पेंद्र कुमार आर्यम जी महाराज के निर्णय के अनुसार आश्रम द्वारा नववर्ष पर समग्र मानवता के कल्याण हेतु विशेष यज्ञ किया गया। गुरु श्रेष्ठ ने समूची मानवता की रक्षा और कोविडवादी जनित असाध्य रोगों से रक्षा हेतु घर घर अग्निहोत्र करने का आह्वान किया। गुरु श्रेष्ठ के 52 वें जन्मोत्सव को आश्रम आर्यम परिवार द्वारा धूमधाम से मनाया गया। दीपदान द्वारा और मिष्ठान वितरण द्वारा सभी के जीवन में सुख शांति की कामना की गई। भगवान शंकर आश्रम के तहत हर माह निःशुल्क राशन वितरण कार्यक्रम में 11 परिवारों को राशन वितरित किया गया। आश्रम द्वारा हर माह बच्चों द्वारा त्याग दिए गए वृद्ध व्यक्तियों, निराश्रित विधवाओं, अपंग बेसहारों, बीमार और अत्यंत निर्धन व्यक्तियों के लिए यह भंडारा कार्ड योजना आश्रम की तरफ़ से संचालित योजना से राशन वितरित किया जाता है। जिसमें सामग्री की गुणवत्ता का भी ध्यान रखा जाता है। इन वस्तुओं में 15 किलो गेहूँ का आटा, 10 किलो चावल, 5 किलो चीनी, दो किलो काला चना, दो लीटर सरसों का तेल, 10 किलो आलू, 5 किलो प्याज़, चायपत्ती, धनिया पावडर, लाल मिर्च, पिसी हल्दी प्रत्येक 250 ग्राम, एक किलो नमक आधा किलो अचार प्रदान किया गया है। अति निर्बल, बीमार और आने में असमर्थ परिवारों को राशन उनके घरों पर भी पहुँचाया जाता है। आर्यम इंटरनेशनल फाउंडेशन के भगवान शंकर आश्रम की अधिशासी प्रवक्ता मां यामिनी श्री ने बताया कि गुरुदेव आर्यम ने देश विदेश और देवभूमि उत्तराखंड के सभी व्यक्तियों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ और बधाई देते हुए बच्चों द्वारा त्याग दिए गए वृद्ध व्यक्तियों ,निराश्रित विधवाओं, बेसहारों के अपंग, बीमार और अत्यंत निर्धन व्यक्तियों के लिए यह भंडारा कार्ड योजना विगत वर्ष कोरोना काल से शुरू की है जिसे शीघ्र अन्य स्थानों पर भी विस्तारित किया जायेगा। राशन वितरण उत्सव में ज्ञानोदय वाटिका प्रमुख अविनाश सिंह अलग, आश्रम प्रबंधन समिति की ओर से माँ यामिनी श्री, अश्विनी कुमार, अजय त्यागी, दीपाली श्री, शिवम् आर्य, कमल शर्मा, मनोज शर्मा, मोहित,चंदन, मीना, पूरन सिंह, रूबी सिंह आदि का योगदान रहा।