मसूरी – सावन के पहले सोमवार को मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी।

मसूरी : श्रावण मास के पहले सोमवार को पहाड़ों की रानी मसूरी शिवमय हो गई। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मंदिरों में जाकर भगवान शिव की अराधना की व परिवार की कुशलता की कामना की।
सावन के पहले सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मंदिरों में जाकर भगवान शिव की अराधना करने के साथ शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने परिवार की कुशलता की मन्नतें मांगी। वहीं श्रद्धालुओं ने व्रत रखा व शाम को पूजा अर्चना के बाद व्रत तोडा। सनातन धर्म मंदिर लंढौर, राधाकृष्ण मंदिर कुलड़ी, शिव मंदिर लंढौर, लक्ष्मी नारायण मंदिर किताबघर सहित अन्य मदिरों में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान शिव के दर्शन किए व पुण्य का लाभ कमाया।