मसूरी – गुरू नानक देव की जयंती पर कार्यक्रम हुए आयोजित, की आतिशबाजी।

मसूरी : गुरू नानक देव जी की जयंती यहां धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर गुरूद्वारों में विशेष कार्यक्रम किए गये जिसमें अरदास, शबद कीर्तन के साथ ही लंगर का आयोजन किया गया। वहीं शाम को आतिशबाजी की गई।
गुरू सिहं सभा लंढौर मसूरी में गुरू नानक देव जी की जयंती पर गुरूद्वारे में अखंड पाठ, अरदास, शबद कीर्तन का आयोजन किया गया व उसके बाद लंगर का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। वहीं शाम को गुरूद्वार में पुनः कार्यक्रम आयोजित किया गया व उसके बाद प्रकाश पर्व पर आतिशबाजी की गई। वहीं सिख समाज के लोगों ने घरों में प्रकाश किया। इसी कड़ी में लाइब्रेरी गुरूद्वारे में भी शबद कीर्तन आदि कार्यक्रम आयोजित किए गये व लंगर का आयोजन किया गया।
इस मौके पर गुरू सिहं सभा के सचिव नरेंद्र सिंह, पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता, गुरूचरण लाल चढढा, रणवीर सिंह, जसविंदर सिंह माटी, परमजीत कोहली, जगजीत कुकरेजा, अवतार कुकरेजा सहित बड़ी संख्या में सिख समाज के लोग मौजूद रहे।